अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री बहन मायावती जी के दिसा निर्देश पर रमेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद बाँसी प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि बहन जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर काम करने का प्रयास किया जाएगा। किसी भी कार्यकर्ता को जब भी जरूरत पड़े हम को याद करे दिन-रात हम कार्यकर्ता के सम्मान में खड़े मिलेंगे।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के मिल कर हम लोग सम्पूर्ण जनपद को बसपा मय बनाने के लिए तैयार हैं, आने वाला लोकसभा चुनाव बसपा का होगा।
इस दौरान जिला महासचिव मुनीराम राजभर, कोषाध्यक्ष महताब अहमद, विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार राव, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ, सभासद अकबर अली, सिद्धार्थ गौतम, राम नयन आनन्द, विधानसभा अध्यक्ष चंद बहाल गौतम, विधानसभा प्रभारी अशीस कुमार गौतम, रामकिसुन गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.