साबिर खान, भिवंडी/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

ब्रिक्स इंटरनेशनल पत्रकारिता ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में दैनिक उर्दू टाइम्स के संवाददाता दानिश आज़मी को पिछले साल दिसंबर में बतौर प्रशिक्षु पत्रकार शामिल किया गया था। अप्रैल 2023 तक ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा ऑनलाइन चला, इस ट्रेनिंग कोर्स के ऑनलाइन कार्यों के अलावा assignments और सर्वे के कार्यों को पूरा करने के अलावा विगत पांच महीनों में ऑनलाइन मीडिया प्रशिक्षण के जरिए उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से मीडिया में बहुत कुछ नया सीखने को मिला साथ ही BRICS राष्ट्र के पत्रकारों से संवाद और सीधा कनेक्ट होने का अवसर भी मिला, भारत समेत ब्रिक्स राष्ट्रों के 50 पत्रकार इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में को शामिल हुए थे जिसमें से 43 को ही इस प्रोग्राम के मानकों के आधार पर सफल होने का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया है। चीन न्यूज एजेंसी xinuha समेत साउथ अफ्रीका के CMA ग्रुप, रूस की sputnik, भारत से the Hindu समेत कई स्वतंत्र पत्रकारों के मार्गदर्शन में ये पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ है। दानिश आज़मी का शुमार ठाणे जिले के बहु भाषी पत्रकारों के तौर पर होता है। उन्हें हिन्दी और उर्दू न्यूज चैनल के अलावा प्रिंट मीडिया में काम करने का लंबा अनुभव है। वह ब्रिक्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र पाने वाले देश के पहले उर्दू पत्रकार बन गए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.