मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

साबिर खान, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेशमा सोलंकी के निर्देशानुसार मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बीजेपी शिवसेना,मनसे, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, एमआईएम वंचित आघाडी. समाजवादी पार्टी.+, बहुजन समाज पार्टी, बहुजन विकास अगाड़ी के पदाधिकारी प्रोग्राम में शरीक हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता जी उपस्थित रहे।

मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

विधायक नरेंद्र मेहता ने ईद मिलन के मौके पर सभी लोगों को मुबारकबाद दी और कहा कि मेरे विधायक रहते हुए मीरा भायंदर शहर का विकास दिन-ब-दिन बढ़ रहा है, मेरा शहर बदल रहा है व, मेरे शहर में जल्द ही मेट्रो आ रही है, मेरे शहर में सिमेंट रोड बनाई जा रही हैं, समाज कल्याण हॉल बनाया जा रहा है और शहर में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में भाईचारा मेरे रहते हुए कायम रहेगा।

मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

अली जनाब हाजी हैदर आजम साहब चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा मौलाना आजाद आर्थिक विकास महामंडल महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि मेरे मौलाना आजाद विकास महामंडल से जो सरकार की योजनाएं हैं उसका लाभ मीरा भाईंदर के लोगों को देने के लिए मैं आया हूं और जल्द से जल्द जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं और जो उच्च शिक्षा में पैसे की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं उनको मैं मौलाना आजाद से लोन दिलाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा और उनको पढ़ाई के लिए मदद करूंगा।

मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

अली जनाब रईस पठान साहब मेंबर वॉकअप बोर्ड ऑफ कौंसिल भारत सरकार, आली जनाब खालिद बाबू कुरेशी मेंबर वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र सरकार, अली जनाब अमजद शेख नगरसेवक नया नगर, डॉ राणा साहब चेयरमैन उर्दू अकेडमी महाराष्ट्र सरकार, जनाब इमरान बाबू कुरेशी अध्यक्ष ऑल इंडिया कुरेशी जमात, अली जनाब दिलीप सैन जी म्यूजिक डायरेक्टर, जनाब साजिद पटेल जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, जनाब जैकी पटेल,
जनाब साकिब सिद्दीकी माहिम, जनाब शफीक कुरेशी, जनाब सईद शेख (96) उतन वाले, जनाब तैयब कुरेशी, जनाब आबिद खान इंजीनियर,श्रीमती परवीन मोमिन समाज सेविका, श्रीमती शबनम शाहिद खान समाज सेविका,श्रीमती यासमीन शेख समाज सेविका श्रीमती जारा खान फिल्म एक्टर, श्रीमती राधा धी रीवम फिल्म एक्ट्रेस, जनाब रियाज भाई सोशल वर्कर के अलावा भारी संख्या में लोगों ने ईद मिलन व कव्वाली के प्रोग्राम में शिरकत की। आए हुए मेहमानों का मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रमजान खत्री साहब, नसीम खान साहब, जुबेर अंसारी, अनीश खत्री, यूनुस अंसारी, शादिया मर्चेंट ने स्वागत किया।

मुस्लिम महासभा मीरा भाईंदर शहर की तरफ से ईद मिलन, कव्वाली प्रोग्राम व सीनियर सिटीजन सत्कार समारोह संपन्न | New India Times

ईद मिलन के इस प्रोग्राम का आयोजन अली जनाब रमजान खत्री अध्यक्ष मुस्लिम महासभा महाराष्ट्र प्रदेश और आली जनाब नसीम खान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अब्दुल गफूर शेख सचिव महाराष्ट्र प्रदेश, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती शादियां मर्चेंट, साहिल खत्री, सोहेल खान, जुबेर अंसारी, सलमान खत्री, रिजवान खान, अरबाज खत्री, अनीस खत्री, शमशेर इनामदार. अफजल कुरेशी, जावेद शेख ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading