राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद किताब मेले का आज छठवां दिन | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद किताब मेले का आज छठवां दिन | New India Times

उर्दू पुस्तक मेले के छठे दिन भी हजारों लोगों ने पुस्तक मेले में भाग लिया। जिसमें प्रमुख रूप से विधायक निरंजन डावखरे, रामनाथ दादा मोते , शेख अब्दुल्लाह उपाध्यक्ष अंजुमने इस्लाम, प्रो अब्दुल सत्तार दलवी, प्रख्यात कवि अजीज नबील, मुसतुफा पंजाबी ने भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों ने मेले में  किताबें खरीदें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। सुबह दस बजे जी एम कॉलेज हॉल में अंजुमन फ़रोग़ ए तालीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम ” याद रफ़्तगाँ ” का आयोजन किया गया। अतीत की नामी और महान हस्तियों मुस्तफा फकीह,गुलाम  मुर्तजा फकीह , समद नरविल , इब्राहीम मदु , समद मोमिन और गुलाम मोहम्मद मोमिन  को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनकी उपलब्धियों को याद किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ। अब्दुस्सत्तार दलवी ने किया जबकि अतिथियों में , रियाज अहमद ताहिर मोमिन ,एडवोकेट अनीस काजी, मोहम्मद रफी अंसारी,अनवर खोता, कॉ असरार अंसारी, वहीदा मोमिन वहीं  वहीदा मोमिन ने अपने  लेख प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम के  संयोजक परवेज रज्जाक शेख थे। अंजुमन फ़रोग़ ए तालीम के सदस्यों ने सभी अतिथियों  का स्वागत किया।सभी वक्ताओं ने अतीत की नामी हस्तियों की विशेषता  को उजागर किया और श्रधांजलि प्रस्तुत की। संचालन जावेरिया क़ाज़ी ने किया। 
दोपहर दो बजे रईस हाई स्कूल के  उर्दू बसेरा हॉल में टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ” राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई  दिल्ली द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं से अवगत कराने के लिए;”राष्ट्रिय उर्दू भाषा की योजनाओ का ” शीर्षक के तहत मुश्ताक़ मोमिन की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में  अशफाक उमर  और आरिफ खान मोतीवाले ,शाहनवाज़ खुर्रम और शोएब रजा फातमी विशेष अतिथि के रूप में  उपस्थित थे। संचालन सलीम यूसुफ शेख ने किया।जबकि  टीचर्स वेलफेर एसोसिएशन के परवेज़ अब्दुल शेख इस के संयोजक  थे। ​राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद किताब मेले का आज छठवां दिन | New India Timesयाद रहे कि गत रात्रि इंटर कालेजेट अंताक्षरी का आयोजन  शरीफ हसन मोमिन की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों  में असलम फकीह , शफी मुकरी , यूसुफ हसन मोमिन , एडवोकेट यासीन मोमिन, कॉ  असरार, एडवोकेट नियाज़ मोमिन , आदि उल्लेखनीय हैं।संचालन हामिद इकबाल सिद्दीकी, ओबैद आज़म आजमी और साजिद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। जाने आलम रहबर मोमिन और इकबाल उस्मान मोमिन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शेख नसरीन और फराह जबीन ने कार्यक्रम  को सफल बनाने में अहम भूमिका अंजाम दी। इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य उज़ैर अंसारी थे। कार्यक्रम में शहर के 13 जूनियर कॉलेज ने भाग लिया। कार्यक्रम से रुचि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रईस हाईस्कूल का पूरा ग्राउंड कार्यक्रम  शुरू होने से पूर्व  ही भर गया था। ।  मौलाना अबू जफर हस्सान नदवी द्वारा पढ़े गए अमीर ख़ुसरो के शेर के अंतिम अक्षर से अंताक्षरी की शुरुआत हुई। निर्णायक मण्डल के फैसले के अनुसार समदिया ज्यूँ कालेज की टीम को प्रथम ,रईस ज्यूँ कालेज की टीम को द्वीतीय ,राबिया गर्ल्स ज्यूँ कालेज को तृतीय पुरस्कर प्रदान किया गया। और मालूम इंग्लिश मीडियम ज्यूँ कालेज को सातवां पुरस्कर दिया गया। 
इस कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सक, लेखक और साप्ताहिक सुबह शाम के सम्पादक डॉ. रेहान अंसारी की पुस्तक ” शऊर ए  तिब्ब ‘ का विमोचन किया गया। इस के अतिरिक्त आबिद मोइज (अमेरिका) की  बच्चों के लिए कहानी की किताब’ ‘छोटी काली मछली हौसला ‘ ‘ का भी विमोचन हुआ। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक डॉ रेहान अंसारी को पूप गुच्छ और शाल देकर  स्वागत किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading