60 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने आयोजित की अपनी डायमंड जुबली (हीरक जयंती) समारोह | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

60 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने आयोजित की अपनी डायमंड जुबली (हीरक जयंती) समारोह | New India Times

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में छात्रों के निरंतर विकास, विस्तार और उनकी उन्नति में अपना योगदान दिया है, सैन्य मूल्यों और अपने आदर्श वाक्य के साथ नेतृत्व “चरित्र सर्वोच्च गुण है” (शीलम परम भूषणम) के साथ आगे बढना सिखाया।
दिनांक 16 जुलाई 2022 को स्कूल ने अपने 60 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और अपने छात्रों के चरित्र निर्माण के लिए शानदार सेवाएं प्रदान की हैं। अपनी डायमंड जुबली वर्ष में, विद्यालय कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है। यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि संस्था की डायमंड जुबली (हीरक जयंती) समारोह इस वर्ष राष्ट्र समारोह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के साथ मनाया जा रहा है।
विधालय ने अपने डायमंड जुबली समारोह के पहले इवेंट ओपन मैराथन के साथ शुभारम्भ किया. इस समारोह में पूर्व छात्र ब्रिगेडियर वी. के. रौतेला स्टेशन कमांडर, स्टेशन हेड-क्वार्टर भरतपुर ने दिनांक 16 जुलाई 2022 (स्थापना दिवस) की अल सुबह 05:30 बजे स्कूल के राकेश शर्मा स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर मैराथन के धावको को रवाना किया. इसमें विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों तथा धौलपुर के नागरिकों और धौलपुर के ही विभिन्न कॉलेज और स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी.पी. आर.एम.एस. धौलपुर, अध्यक्ष ओ.बी.ए. और ओल्ड बॉयज के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। यह आयोजन तीन अलग-अलग दौड़ श्रेणियों के तहत आयोजित किया गया, 21 किमी का हाफ मैराथन, 10 किमी का ड्रीम रन और 05 किमी का रन फॉर फन। मैराथन में लगभग 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में 10000, 7500, 5000 और 2500 रुपये के आकर्षक नकद पुरस्कार दिए गए।
यह आयोजन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन और राजस्थान के संघ एथलेटिक फेडरेशन के सहयोग से ‘रन फॉर फन’ की भावना के साथ स्वच्छ और स्वस्थ धौलपुर के संदेश को बताने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

दिनांक 16 जुलाई 2022 को भरतपुर में एक वर्चुअल साइक्लोथॉन और एक साइकिल अभियान का भी आयोजन किया गया था, जिसे श्री गौरव श्रीवास्तव आई.पी.एस. (आई.जी.पी.) भरतपुर और श्री पुष्पेंद्र सोलंकी कमांडेट आर.ए.सी., भरतपुर की अध्यक्षता में पूर्व छात्रों की एक टीम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें कई पूर्व छात्र, पुलिस कर्मी और भरतपुर के सरकारी और गैर सरकारी नागरिकों ने हिस्सा लिया और इसमें उत्साही प्रतिभागियों ने 60 किलोमीटर साइकिल चलाकर अभियान पूरा कर एक्स – कैडेट्स ने अपने अल्मा मेटर आर.एम.एस. धौलपुर के सम्मान में आभार व्यक्त किया।
यह दिन और भी महत्वपूर्ण हो गया, जब एक सामाजिक कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन आर.एम.एस.डी. के स्कूल परिसर में किया गया ।इस सामाजिक कार्य में विद्यालय के स्टाफ ने, एक्स- कैडेट्स और धौलपुर के गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
ब्रिगेडियर वी. के. रौतेला स्टेशन कमांडर, स्टेशन हेड-क्वार्टर भरतपुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी.पी. ने सभी आभार व्यक्त किया.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading