गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:
तमसा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है जिसके चलते निचले तराई क्षेत्र में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। तमसा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कहीं-कहीं पर कटान भी तेज हो गयी है। बढ़ते जलस्तर के कारण निचले स्थानों पर पानी भरने लगा है। इसके चलते यहां के लोग पलायन करने पर एक बार फिर मजबूर दिखाई दे रहे हैं। इस समय बढ़ रहे नदी के जलस्तर से किसानों की फसल के साथ आने वाली अन्य फसलें भी प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है। नदी के किनारे अतिक्रमण और अवैध निर्माण मकान पूरी तरह पानी में जलमग्न हो गए हैं. अकबरपुर बसखारी तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांव में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नेशनल हाईवे पर भी पानी तेजी से ऊपर बह रहा है अकबरपुर शहर के शहजादपुर कस्बा जोहड्डी और रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क नई सड़क चुना भट्टी पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है हर तरह के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं जिससे कि शहजादपुर अंदर मार्केट में भीड़ से खचाखच जाम का कहर देखने को मिल रहा है, जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन की तरफ से बार-बार लोगों को समझाया जा रहा है कि अगर जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें और पानी भरे रास्तों से बिल्कुल आवाजाही बंद रखें। जिसके लिए प्रशासन ने उन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दिया है।
जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी ने क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा भी लिया। गांव के पास नदी की कटान तेज हो गयी है। लोगों की खेती योग्य जमीन नदी में समाती जा रही है। इस कटान को रोकने वाला कोई नहीं है। बढ़ते कटान को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग इस कटान को रोकने के लिए अधिकारियों से फरियाद कर रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.