टीकाकरण महाअभियान में देवरी में लगे 6242 वैक्सीन के टीके, सागर जिले में टीकाकरण में देवरी रहा अव्वल | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

टीकाकरण महाअभियान में देवरी में लगे 6242 वैक्सीन के टीके, सागर जिले में टीकाकरण में देवरी रहा अव्वल | New India Times

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर को लेकर पूरे राज्य में ग्राम व नगर स्तर पर सम्पूर्ण राज्य में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा है जिसके पहले दिन बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान में मध्यप्रदेश में सागर जिला अव्वल रहा तो देवरी ने भी अव्वल आने मे कोई कसर नहीं छोड़ी. देवरी के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी केन्द्रों पर करीब शाम चार बजे ही 100 प्रतिशत टारगेट को पूरा कर वैक्सीनेशन हो गया था वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनता ने भी जागरूकता के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया. देवरी में 5400 वैक्सीन डोज प्राप्त हु ये थे जिसमें 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये थे जिसमें 22 ग्रामीण एवं 6 शहरी क्षेत्रों में केन्द्रों पर कुल 6242 वैक्सीनेशन हुआ। देवरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिमरिया हर्राखेडा में 220 डोज कोविड सील्ड के मिले जिसमें 222 लोगों को 190 प्रथम व 32 द्वितीय डोज दोपहर तीन बजे ही लगाये जा चुके थे, वहीं वैक्सीनेशन केन्द्र पर पूरी टीम का सराहनीय कार्य रहा जिनके कारण ग्राम के लोगों ने जागरूकता से केन्द्र पर पहुंचकर तीन बजे ही वैक्सीन लगवा चुके थे. वैक्सीनेशन कराने वाली टीम में केन्द्र के प्रभारी सीएचओ डॉ इन्द्रपाल लोधी, एएनएम अल्का लाल, स्टाफ नर्स प्रगति श्रीवास्तव, सचिव गनेशी बाई, सहसचिव हरप्रसाद गौड, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं में सपना दुबे, कलावती कुर्मी, सहायिका में ओमवती कुर्मी, कमला सेन, आशा कार्यकर्ता में रुकमनी विश्वकर्मा, रजनी कुर्मी, ज्ञानवती कुर्मी, सरजू लोधी, क्रांति विश्वकर्मा, मालती प्रजापति, साधना गौड, भागवाई लोधी, चंपा घोषी, मोती बाई कुर्मी, शिक्षकों में हेमराज कुर्मी, वृजेन्द्र नामदेव, राजेश राउत तथा सीएसई भी एल ई डेलन कुर्मी, राकेश प्रजापति आदि वैक्सीनेशन कराने वाली टीम का कार्य सराहनीय रहा.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading