हेल्मेट इंडिया अभियान: MISSION 30 BY 23 महाअभियान का हुआ शुभारंभ, नकली हेल्मेट बनाने और बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये: विनोद दीक्षित | New India Times

साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:

हेल्मेट इंडिया अभियान: MISSION 30 BY 23 महाअभियान का हुआ शुभारंभ, नकली हेल्मेट बनाने और बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये: विनोद दीक्षित | New India Times

पिछले 4 वर्षों में भारत में 2 लाख दो पहिया वाहन चालकों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई हैं, जिनमें से 1.3 लाख जान हेल्मेट ना पहनने के कारण हुईं हैं.

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हर साल दोपहिया वाहन सवारों की मौत बढ़ती जा रही हैं, जो 2016 में 10135 थी और 2019 में 44666 तक पहुंच गई है। भारत में प्रति वर्ष 37 प्रतिशत दो पहिया सवारों की मौतें होती हैं जिसमें से लगभग 30 प्रतिशत मौतें हेल्मेट ना पहनने (MORTH रिपोर्ट 2019) की वजह से होती हैं। इसी के साथ एक महत्पूर्ण मुद्दा है कि बहुत से लोग sub-standard या नकली हेल्मेट पुलिस और आर टी ओ की चेकिंग से बचने के लिए पहनते हैं जो कि बहुत ही घातक होते हैं. हेल्मेट खरीदते समय एक सवाल दिमाग में आता है कि सिर्फ एक हेल्मेट पर ज्यादा खर्च क्यों किया जाए। इसका उत्तर UNECE की हेल्मेट रिपोर्ट द्वारा दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र मोटरसाइकिल हेल्मेट अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार उपयुक्त हेल्मेट पहनने से टू व्हीलर वाहन चालक के बचने की संभावना 42% तक बढ़ जाती है और सवारों को 69% चोटों से बचने में मदद मिलती है। खराब गुणवत्ता वाला हेल्मेट बिना हेल्मेट के समान है, एक अच्छी गुणवत्ता वाला हेल्मेट जीवन रक्षक बन सकता है लेकिन दुर्भाग्य से लोगों को अपने कीमती जीवन को बचाने के लिए यह मंहगा लगता है।

हेल्मेट इंडिया अभियान: MISSION 30 BY 23 महाअभियान का हुआ शुभारंभ, नकली हेल्मेट बनाने और बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये: विनोद दीक्षित | New India Times

ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव मनीष दयाल ने बताया हम सब मिलकर अब सड़क हादसों से जिंदगी बचाने के लिए समग्र देश से एन.जी.ओ प्रतिनिधियों एवं रोड सेफ्टी बाइकर ग्रुप एक साथ मिलकर एक संयुक्त “हेल्मेट इंडिया अभियान” Mission30by23 अभियान कि शुरुवात राष्ट्रीय स्तर पर की है, जिसका उद्देश्य ३० प्रतिशत सड़क दुर्घटना को कम करना है जो की हेलमेट ना पहनने के कारण होती हैं और एक मुख्य वजह कहीं ना कहीं सही हेलमेट ना पहनना भी है I इस अभियान में सभी विभागों द्वारा जैसे कि यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, से मिलकर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वा बाइक राइडर श्रीमती पूजा यादव एन.जी,ओ व बाइकर ग्रुप द्वारा 7 अप्रैल से पूरे देश में दोपहिया स्थानीय सवारों को नकली व उप मानक हेलमेट के प्रयोग बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया I साथ ही साथ हेलमेट तोड़कर भी हेलमेट की क्षमता दिखायी जायेगी l हेलमेट जागरूकताा अभियान में मौजूद राष्ट्रपति पुरस्काार से सम्मानित सुश्री प्रतिभा शर्मा एडवोकेट ने फेक व उपमानक हेलमेट निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दिया I उन्होंने साथ ही साथ लोगो को सिर्फ ISI मार्क हेलमेट पहनने की बात पर जोर दिया. उत्तर प्रदेश / मथुरा में इस ड्राइव की संयोजक सुश्री पूजा यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने नकली एवं उप मानक हेलमेट कि बिक्री तथा उनकों बनाने वाली कम्पनियों पर सख्त कार्यवाही कि मांग करते हुए महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित ने कहा ने जहाँ अच्छे हेलमेट के पहनने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नकली और substandard हेलमेट आपके सर कि रक्षा कभी नहीं कर पायेगा. प्रोग्राम के दौरान नकली और sub standard हेलमेट को हथोडी से तोड़कर उसका impact टेस्ट भी लोगो को दिखाया l जिस पर मथुरा यातायात पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने कहा ने कहा कि जो नकली हेलमेट बेच रहे है और बनाना एक अपराध है और इस पर IPC कि धारा 420 के अंतर्गत उन दुकानदारोंं और निर्माताओं जो कि नकली और सब standard हेलेम्ट्स बनाते है उन पर कार्यवाही कि जाएगी. हेलमेट महाजागरूकता अभियान में यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विनेश, ट्रैफिक मेजर धर्मपाल सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत, कांस्टेबल प्रमोद कुमार पूनिया, एससीपी रामकिशोर, समिति के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कांत शास्त्री, मुकेश शर्मा, विनोद पांडेय, सुरेश चंद गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, चंद्रकांत पांडेय, शिवम अग्निहोत्री, कुलदीप शास्त्री, कुमारी आराधना भारद्वाज आदि मुख्य रूप से शामिल रहे,


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading