किसान संघ प्रतिनिधियों की बैठक में सीकर में किसान महापंचायत आयोजित कराने का हुआ फैसला | New India Times

अशफाक कायमखानी, ब्यूरो चीफ, सीकर (राजस्थान), NIT:

किसान संघ प्रतिनिधियों की बैठक में सीकर में किसान महापंचायत आयोजित कराने का हुआ फैसला | New India Times

सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा की आवश्यक बैठक मंगलवार को संयोजक पूरणमल सुंडा की अध्यक्षता में किसान छात्रावास मे आयोजित हुई जिसमें सीकर में जल्द ही एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन करने का तय हुआ। आयोजित होने वाली महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकेत, योगेन्द्र यादव व अमरा राम को आमंत्रित करने का भी तय हु्आ।
सीकर जिला संयुक्त किसान मोर्चा प्रवक्ता बी एल मील ने बताया कि आज मंगलवार को किसान छात्रावास (जाट बोर्डिंग हाउस) में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इसी महीने सीकर में कृषि मंडी परिसर स्थित किसान महापंचायत आयोजित की जायेगी। जिसके सम्बन्ध मे जनप्रतिनिधियों, अनेक संगठन पदाधिकारियों से एक-दो दिन में राय मशविरा करके तिथि तय की जाएगी । किसान महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में राकेश टिकैट सहित अनेक किसान संगठन एवं अन्य संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शिरकत करेंगे | अंबानी और अडानी के उत्पादन को बंद करने हेतु सीकर शहर स्थित रिलायंस के मार्ट और स्टोर को व्यापारी, सामाजिक संगठन एवं किसान संगठन, ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता मिलकर अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद करवाया जायेगा।
जिले के मुख्य सभी टोल को टोल फ्री करवाया जा चुका है कुछ छोटे टोल जो अभी नहीं हुए है उनको आगामी एक-दो दिन में पूर्णतया टोल फ्री करवा दिया जाएगा। सभी टोल बूथों पर अनिश्चितकालीन टोल फ्री रखने हेतु अलग-अलग टोल बूथों पर कमेटी बना कर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई ।
बैठक में पूरणमल सुंडा, पूर्व विधायक पेमाराम, पूर्व प्रधान उसमान खान, रतन सिंह पिलानिया, गणेश बेरवाल, झाबर सिंह घोसल्या, दिनेश सिंह जाखड़, धर्मेंद्र गिठाला, रामनिरंजन चौधरी, किशन पारीक, सुभाष नेहरा, सागर खाचरिया, अब्दुल कयूम कुरेशी, राधेश्याम पारीक, सुरेश बगड़िया, सत्यजीत भींचर, जयंत खीचड़, रणजीत सिंह मील, शहाबुद्दीन गौड़, सोहन भामू, भगवान सिंह बगड़िया, भंवरलाल बिजारणिया, नेमी चंद मूंड, हरि सिंह गढ़वाल, सलीम चौहान, पूर्ण सिंह शेखावत, पोखर रुहेला, जसवीर भूखर, रिछपाल तेतरवाल, महावीर ओला, मनीराम भामू, ईश्वर लाल यादव, हरिराम ओला, बनवारी लाल, सुभाष फगेड़िया, डाॅ.रोहितश, डेड राज गिठाला, इंजिनियर हरलाल सिंह सुंडा, चोखाराम बुरड़क, मामराज चौधरी ,श्यामसुंदर गिठाला, भंवर सिंह महला, मोहम्मद आमीन, याकूब तेली, बेगाराम कुलहरी, नेमीचंद जाखड़, माली राम नेहरा, रविंद्र ढींगरा, टोडरमल फोगावत, जगबीर पिलानिया, बलवीर महरिया, शंकर बलौदा, बी एल मील सहित किसान संगठन, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading