मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत दातलावादी में जुन्नारदेव बिजली विभाग की लगातार मेंटेनेंस की पोल खुलती हुई दिखाई दे रही है आए दिन फॉल्ट एवं मेंटेनेंस का हवाला देकर कोई भी समय पनारा सब स्टेशन से बिजली बंद कर दी जाती है। मंगलवार रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। मंगलवार रात 9:00 जो बत्ती गुल हुई वह बुधवार सुबह 7:00 बजे बहाल की गई। बिजली विभाग ने छोटा सा फॉल्ट ढूढने में 10 घंटे से अधिक लगा दिया रात भर दातला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहे बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है आए दिन बिजली की समस्या से क्षेत्र वासीयों का गुस्सा फूट रहा है आए दिन फॉल्ट मेंटेनेंस का हवाला देकर घंटों बिजली बंद रख रहे हैं।
रात भर अंधेरे में रखने के बाद बुधवार सुबह 10 घंटे बाद बिजली किसी तरह आ तो गई लेकिन अधूरी आई क्षेत्र के कई हिस्सों में वोल्टेज की समस्या बनी। मंगलवार रात बत्ती गुल होने पर क्षेत्रवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही अधिकारियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाकर पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई क्षेत्र वासी रातभर अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए आखिर बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही कब तक चलेगी आए दिन इनकी लापरवाही का खामीयाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है।
लाखों रुपए खर्च कर बिजली विभाग द्वारा फाल्ट होने पर बिजली सप्लाई डाइवर्ट करने के लिए दातला पावर हाउस क्षेत्र में 11 केवी एवी स्विच लगाया गया था जिससे कभी ग्रामीण फॉल्ट होता है तो शहर से क्षेत्र को रोशन किया जाएगा अगर शहर फाल्ट होता है तो ग्रामीण से जोड़ने के लिए लगाया गया था लेकिन देखने में आ रहा है कि ग्रामीण फीडर से शहर को तो रोशन किया जाता है लेकिन शहर से ग्रामीण क्षेत्र को आज तक रोशन नहीं किया गया जिससे बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही साफ झलक रही है ग्रामवासी अब आकोर्षित होने को मजबूर हो रहे हैं । जुन्नारदेव बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पनारा जीएम आफिस एवं दातला के बीच सुकरी ग्रामीण फीडर का 11 केवी एवी स्विच का जंफर जल जाने से समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसका सुधार कार्य कर दिया गया है क्षेत्र की बिजली बहाल कर दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.