2 साल में 79 हजार 671 युवाओं को सरकारी नौकरी दी: सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी | New India Times

हरकिशन भारद्वाज, ब्यूरो चीफ, सवाई माधोपुर (राजस्थान), NIT:

2 साल में 79 हजार 671 युवाओं को सरकारी नौकरी दी: सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी | New India Times

संवेदनशील, पारदर्शी व जवाबदेह राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। प्रेस वार्ता कर राज्य में हुये अभूतपूर्व विकास, कोरोना प्रबंधन व जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी देकर अगले 3 साल में विकास की गति अधिक तेज करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गुड गवर्नेंस और जवाबदेह शासन को धरातल पर शत- प्रतिशत लागू करने के निर्देश दिये। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटन पट्टे भी सम्बंधित सरपंचों को वितरित किये गये।

जान के साथ बचाया जहान: डॉ. महेश जोशी ने बताया कि हमने जन घोषणा पत्र को पवित्र दस्तावेज मानकर 2 साल में 79 हजार 671 युवाओं को सरकारी नौकरी दी। इसके साथ ही 43 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। अन्नदाता के लोन माफ करने के वादे को हमने सरकार गठन के 10 दिन के भीतर पूरा किया। 20.55 लाख किसानों के 7726.90 करोड़ रूपये के अल्पकालीन लोन तथा 29262 सीमान्त और लघु किसानों के 336.49 करोड़ रूपये के मध्यकालीन और दीर्घकालीन लोन माफ किये। कोविड-19 जैसी बीमारी जिसकी कोई दवा नहीं, कोई वैक्सीन नहीं, पूरे विश्व के लिये गम्भीर खतरा है। जननायक श्री अशोक गहलोत ने ऐसी परिस्थिति में राज्य के 7 करोड़ लोगों के अभिभावक के रूप में कार्य किया। उनकी जान बचाने के लिये आरटीपीसीआर टेस्ट क्षमता को शून्य से 60 हजार के ऊपर ले गये, प्रत्येक जिले में जॉंच लैब खोली। बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की संख्या बढाई, रेमडेसिविर और टोसिलीजुमेब जैसी मंहगी दवाओं को निःशुल्क उपलब्ध करवाया। दूसरी ओर एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया, एक भी प्रवासी श्रमिक को पैदल चलने नहीं दिया। बाहर से आये हमारे श्रमिकों को तत्काल रोजगार उपलब्ध करवाया, असहाय और जरूरतमंदों को पहले से दी जा रही पेंशन के अतिरिक्त 35 सौ रूपये की अतिरिक्त सहायता दी गई।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते राज्य में टैक्स कलेक्शन कम हुआ, दूसरी ओर स्वास्थ्य ढॉंचें को मजबूत बनाने में काफी धनराशि व्यय हुई, केन्द्र सरकार ने राज्य को उसकी पूरी हिस्सेदारी नहीं दी फिर भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विकास योजनाओं में एक पैसे की कटौती नहीं होने दी। मुख्यमंत्री जी ने 2 दिन पहले ही 11 हजार करोड रूपये के 1364 विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया है।
मेडिकल कॉलेज से जिले के विकास को गति मिलेगी- सवाईमाधोपुर जिले में हुये विकास कार्याें की प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये डॉ. महेश जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य को गति दी जायेगी। जिला अस्पताल में कोरोना जॉंच लैब और ऑक्सीजन निर्माण ईकाई शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त गंगापुर सिटी अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है। खंडार में सरकारी कॉलेज भवन निर्माण से विद्यार्थियों विशेषकर बच्चियों को बडी सुविधा मिली है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलें।
जिला दर्शन पुस्तिका हमारा उपलब्धि कार्ड- सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, खंडार विधायक अशोक बैरवा, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा, सम्भागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, डीएम राजेन्द्र किशन, एसपी सुधीर चौधरी, शिवचरण बैरवा, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार व अन्य अतिथियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। जोशी ने बताया कि जिस प्रकार हमने जन घोषणा पत्र को पवित्र दस्तावेज मानकर अब तक 52 प्रतिशत से अधिक वादे पूरे किये और इसको आमजन को बताने के लिये जन घोषणा पत्र रिपोर्ट कार्ड जारी किया, इसी तर्ज पर जिले में हुये विकास कार्य और जनकल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड जिला दर्शन पुस्तिका के माध्यम से जारी कर रहे हैं।
1 पंचायत समिति और 29 ग्राम पंचायतों का सृजन- डॉ. महेश जोशी ने बताया कि आम आदमी को सरकारी काम के लिये उसके घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पडे, इसके लिये हमारी सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं का पुनर्गठन कर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। जिले में मलारना डूंगर पंचायत समिति व 29 ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया। उन्होंने पीलवा नदी, मीनापाडा, छावा, घुडला और डूंगरपट्टी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भवन की भूमि के पट्टे वितरित किये।
पूरा काम पूरा दाम जागरूकता रथ का दिखाई हरी झंडी- सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, खंडार विधायक अशोक बैरवा, बामनवास विधायक इंद्रा मीना व अन्य अतिथियों ने पूरा काम-पूरा दाम अभियान जागरूकता रथ को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत जाकर ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी देगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading