भोपाल के कोलार कॉलोनी में हुए अंधे कत्ल का थाना चूनाभट्टी की पुलिस ने किया खुलासा | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के कोलार कॉलोनी में हुए अंधे कत्ल का थाना चूनाभट्टी की पुलिस ने किया खुलासा | New India Times

थाना चूनाभट्टी की पुलिस ने पंचवटी कालोनी करोंद निवासी राधा यादव की कोलार कॉलोनी में हुई हत्या का खुलासा करते हुये सभी आरोपियों को गिरिफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है ।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18.03.2020 को फरियादी शुभम यादव पिता स्व श्री राजेन्द्र यादव उम्र 18 वर्ष मकान न.554 पंचवटी कालोनी करोंद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि मेरी माता श्रीमती राधा यादव कोलार कालोनी गई थी जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में चाकू मार कर हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी में अप. क्र. 67/20 धारा 302 भादवि. आरोपी अज्ञात के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध कर जाँच पड़ताल शुरू की गई ।जाँच में पता चला कि मृतिका श्रीमती राधा यादव कोलार कालोनी व अन्य जगहो पर ब्याज पर पैसे दिया करती थी, ब्याज के पैसो की वसूली करने के लिये कोलार कालोनी आई थी। दिनांक 18.03.2020 के करीवन 19ः30 से 19ः40 के मध्य किसी
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका राधा यादव के गले में चाकू मार कर हत्या कर आरोपी कोलार कालोनी से चाल इमली के नाले के तरफ से भाग गया। दौराने विवेचना जिस ओर हत्या का आरोपी भागा था वहा साक्ष्य तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषन में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रवाना हुई जहां दौराने तलाश पतारसी पुल के नीचे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की डीकम्पोज वॉडी मिली जिसके संबंध में थाना हबीबगंज को सूचना दी गई। थाना प्रभारी चूनाभट्टी को यह अंदेशा था कि यह उसी व्यक्ति की लाश हो सकती है जो मृतिका राधा यादव की हत्याकर भागा है, जिसे और विवेचना करने पर अज्ञात शव की पहचान शाहपुरा निवासी अभिषेक कोषल का होना पता चली जिसका मृतिका राधा बाई एवं अन्य संदेहियो से संबंध के बारे में पतारसी करने हेतु अभिषेक कौषल की सीडीआर प्राप्त की जिसमें कोलार कालोनी निवासी अजय निरगोडे की मृतिका राधा यादव की हत्या के समय लगातार बात होंना पता चली। विवेचना के दौरान ही ज्ञात हुआ था कि कोलार कालोनी चूनाभट्टी में रहने वाला अजय निरगोडे जो घटना दिनांक 18.03.2020 के बाद से कही फरार हो गया है कोलार कालोनी में नही रह रहा है। दिनांक 06.05.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि अजय निरगोडे अपने ससुराल ईदगाह हिल्स में रह रहा है। अपराध सदर में पूछताछ हेतु अजय निरगुडे को ईदगाहहिल्स से दबिस देकर पकडा गया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि कोलार कालोनी चूनाभट्टी में रहने वाली रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई एवं ताराचन्द्र मेहरा तथा मनोज मेहरा ने राधा यादव से ब्याज पर पैसे उधार लिये थे। राधा यादव के मृत्यु के पूर्व मेरी मकान मालकिन ने रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई से पहचान करवाई थी। रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई ने कहा कि एक महिला को ठिकाने लगवाना है जिसके लिये ताराचन्द्र मामा एवं हम सभी तुम्हे एक लाख अस्सी हजार रूपये देगे। इसके बाद अजय निरगुडे ने शाहपुरा में रहने वाला अपनी पत्नि का मुह बोला भाई अभिषेक कौषल से बात किया तो एक लाख अस्सी हजार रूपये में बात तय हुई। दिनांक 18.03.2020 को मृतिका राधा हमेषा की तरह पैसे लेने कोलार कालोनी आई जहां आरोपीगणो द्वारा पूर्व की योजना को अंजाम देने के लिये आरोपी रेखा और सुनीता ने अजय को फोन कर बताया कि राधा आ गई है आज उसका काम तमाम करना है जिसके लिये अजय ने अपने मुह बोला साला अभिषेक कोषल को कोलार कालोनी बुलाया जहां अजय आरोपी सुनीता एवं रेखा से मृतिका राधा की लगातार रैकी करा कर अपने साले को पल पल की खबर दे रहा था। शायं 07ः30 बजे के करीवन अजय एवं अभिषेक ने राधा को अकेला पाकर उसकी धारदार चाकू मारकर हत्या कर दी।राधा यादव की हत्या करने के पूर्व रेखा बाई हरियाले, सुनीता प्रजापति, गुलाब बाई ने ताराचन्द्र मामा से लेकर बीस हजार रूपये एडवांस में दिये थे। पुलिस द्वारा
कडी मेहनत व लगन से कार्य कर आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

आरोपियों का विवरण

01. अजय निरगुडे पिता काषीराम निरगुडे उम्र 25 साल नि0 सूली आई का मकान कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।

02 मनोज मेहरा पिता मोतीलाल मेहरा उम्र 35 साल नि0 हनुमान मंदिर के पास कोलार कालोनी झुग्गी चूनाभट्टी भोपाल।

03. ताराचन्द्र मेहरा पिता सुन्दरलाल मेहरा उम्र 55 साल नि0 झुग्गी नं0 420 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।

04. रेखा बाई हरियाले पत्नि भारत सिह उम्र 35 साल नि0 झुग्गी नं0 470 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।

05. सुनीता प्रजापति पत्नि जगदीष प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 45 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।

06. गुलाब बाई पत्नि अवध प्रजापति उम्र 40 साल नि0 झुग्गी नं0 339 कोलार कालोनी चूनाभट्टी भोपाल।

07. अभिषेक कौषल पिता कालू कौषल नि0 साई बाबा नगर शाहपुरा भोपाल (आरोपी भागते समय नाले में गिरने से मृत्यु हो चुकी है जो थाना हबीबगंज भोपाल में मर्ग कायम है)।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading