धरना समाप्त कराने मंसूर पार्क पहुंचे एसपी सिटी, महिलाओं ने कहा यहीं मनेगी होली, यहीं बनाएंगे गुझिया-पापड़ | New India Times

अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

धरना समाप्त कराने मंसूर पार्क पहुंचे एसपी सिटी, महिलाओं ने कहा यहीं मनेगी होली, यहीं बनाएंगे गुझिया-पापड़ | New India Times

इलाहाबाद के मंसूर अली पार्क में सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे धरने के 52वें दिन भी महिलाएं धरना स्थल पर डटी रहीं और दिन भर भाषण चलता रहा। अचानक एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट मंसूर पार्क पहुंच गए और धरना दे रही महिलाओं से होली को देखते हुए धरना समाप्त करने का आग्रह किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था के लिए होली पर आप लोग धरना खत्म कर दें लेकिन महिलाओं ने दो टूक कहा हमारा धरना मंसूर अली पार्क के अन्दर चल रहा है और पूरी तरह शान्तिपूर्वक है, आप रौशन बाग़ की दोनों साईड से सड़क को ब्लाक कर दीजिये, वैसे भी इस रोड पर रंग नहीं खेला जाता।

धरना समाप्त कराने मंसूर पार्क पहुंचे एसपी सिटी, महिलाओं ने कहा यहीं मनेगी होली, यहीं बनाएंगे गुझिया-पापड़ | New India Times

धरने की अगुवाई कर रही सायरा अहमद ने कहा हम सब मिल कर इसी मंसूर पार्क में सदभाव के साथ होली भी मनाएंगे और यहीं पर गुझिया और पापड़ बना कर ऐसी मिसाल पेश करेंगे जिससे हमारे हिन्दू और मुस्लिमों के बीच सौहार्द बढ़े, हम कहीं नहीं जाएंगे। धरने के 52 वें दिन छात्राओं ने अपने खून से नो एनआरसी नो एनपीआर लिखा। निशू के साथ 115 महिलाओं व युवतियों ने खून से नारा लिखते हुए संदेश दिया “अब खून बहाने की बारी, हमारी भी तुमहारी भी”। युवतियाँ जोश से लबरेज़ थीं, कहा प्रधानमंत्री जी हम महिलाओं को कमज़ोर मत समझिये हम तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक यह काला क़ानून वापस नहीं हो जाता। छात्र शिवा ने कहा धर्म, जाति, मज़हब, नस्ल, रंग भेद के नाम पर हमें मत बाँटो, भेदभाव लोगों में नफरत और लोगों का बंटवारा करना इनसानियत के खिलाफ है।

धरना समाप्त कराने मंसूर पार्क पहुंचे एसपी सिटी, महिलाओं ने कहा यहीं मनेगी होली, यहीं बनाएंगे गुझिया-पापड़ | New India Times
वरिष्ठ पत्रकार व समाजवादी चिंतक जयशंकर गुप्ता ने भी सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट को अपना समर्थन दिया है।

खून से नारा लिखने वाली छात्रा और महिलाओं में फातिमा, अलकशा, फौज़िया, नेहा, फिरदौस, समीरा, सबीहा समेत सैकड़ो युवतियाँ जोश ओ खरोश से अपने खून से नारा लिख कर और लोगों में जोश का संचार करती रहीं। सायरा अहमद के संचालन में चल रहे धरने में प्रसेन, ज़िशान रहमानी, अमित, उमर खालिद, फराज़ उस्मानी, सैय्यद मो० अस्करी, इरशाद उल्ला, अफसर महमूद, तारिक़ खान, इफ्तेखार अहमद मंदर, शोएब अन्सारी, फज़ल खान सहित बड़ी संख्या में धरनारत महिलाओं को दिन भर सम्बोधित करते हुए उनमें जोश भरा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading