हरियाणा से अवैध रूप से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

हरियाणा से अवैध रूप से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार | New India Times

थाना मोहम्मदी पुलिस व आबकारी पुलिस खीरी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से 94 केनो में कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये कीमत की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद कर दो 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा से अवैध रूप से कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 17-01-20 को थाना मोहम्मदी पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गोमती मोड़ तिराहा मोहम्मदी से कंटेनर संख्या HR 56 B 7263 में 94 केनों में छिपाकर हरियाणा से लाई जा रही करीब 10 लाख रुपये कीमत की 5000 लीटर अवैध मिश्रित शराब बरामद कर 02 शातिर अभियुक्तों नसीब पुत्र दयानंद नि० ग्राम रूखी मकान नं० 84 गोहाना थाना बरौदा जनपद सोनीपत हरियाणा, दीपक पुत्र शमशेर नि० सेक्टर 8 मकान नं० 10 थाना व जनपद गुडगांव हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से करीब 10 लाख कीमत के 94 केनों में करीब 5000 लीटर अवैध शराब, एक अदद छोटा कंटेनर HR 56 B 7263 जिसमें रखकर शराब लाई जा रही थी। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 60 क आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जेल भेज दिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, आबकारी निरिक्षक पंकज, विवेक यादव, उप निरीक्षक संतोष यादव, एसआई मुस्ताक वसीम हाशमी, अयाजउद्दीन, अजय कुमार, देवेंद्र यादव, जैनेंद्र शर्मा, दिलीप यादव, अवधेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।

By nit