दैनिक बलवास टाइम्स के कैलेंडर का हुआ विमोचन | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

दैनिक बलवास टाइम्स के कैलेंडर का हुआ विमोचन | New India Times

इंदौर से प्रकाशित दैनिक बलवास टाइम्स के जिला प्रतिनिधि सैयद सलीम आलम ने बताया कि बलवास टाइम्स के वर्ष 2020 के कैलेंडर का विमोचन आज 15 जनवरी को बुरहानपुर में एमआईएम प्रदेश सचिव एडवोकेट सोहेल हाशमी व बुरहानपुर एमआईएम जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मखतूम मियां, बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी साजिद अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल नफीस भाई पुरवाले, नगर अध्यक्ष रईस भाई टाइगर बीड़ी वाले, कमरुद्दीन भाई फ्रूट वाले, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी एडवोकेट हफीजुद्दीन जागीरदार, रिजवान मीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त कैलेंडर के विमोचन के मौके पर एडवोकेट सोहेल हाशमी द्वारा बलवास टाइम्स की टीम एवं जिला संवाददाता को बधाई दी गई।

By nit