आर्थिक मंदी रोक पाने में मोदी सरकार विफल: जहीर मुगल | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आर्थिक मंदी रोक पाने में मोदी सरकार विफल: जहीर मुगल | New India Times

मध्य प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव जहीर मुगल ने भारत की गिरती हुई अर्थव्यवस्था जीडीपी पर चिंता जताते हुए कहा है कि मौजूदा वक्त में हमारे देश में सबसे बड़ा मुद्दा आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था हर वर्ष 20000000 युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन रोजगार देने का वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। मुगल ने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है यह सब सरकार के मिसमैनेजमेंट का नतीजा है। जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में हैं। सरकार देश की जनता को हकीकत से गुमराह कर रही है और देश में NRC CAA, JAMIA, JNU, AMU के मुद्दों को लाकर देश की जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है। मुगल ने कहा मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीति को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए प्रयास करे, देश में बढ़ती आर्थिक मंदी बेरोजगारी महंगाई को गंभीरता से लेते हुए प्रयास करे।

By nit