रहीम शेरानी, रतलाम (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने माफियाओं के खिलाफ चलाए अभियान के तहत शनिवार को रतलाम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी का नगर निगम ने महू रोड स्थित अतिक्रमण को तोड़ दिया।
इस मामले में कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए है कि चाहे कोई कितना भी सक्षम हो, रतलाम को क्लिन किया जाए।
बता दें कि भाटी ने आमिर खान की फिल्म दंगल में भी रैफरी की भूमिका में काम किया था।
रतलाम नगर निगम ने शहर के 13 में से 8 नाके पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन से चार दिन पूर्व नोटिस जारी किए थे। 7 जनवरी को जारी इन नोटिस के अनुसार 8 जनवरी को अतिक्रमणकर्ताओं को खुद ही इनको हटाना था। इसके बाद किसी ने स्वयं कुछ नहीं किया। यहां तक की कुछ लोग तो नगर निगम में कुछ मामला बैठ जाए इसके लिए चक्कर काटते हुए भी नजर आए थे।
मामले में कुछ प्रभावशाली लोग जब नगर निगम पहुंचे तो कलेक्टर रुचिका चौहान जो कि नगर निगम में प्रशासक भी हैं से सलाह मांगी गई।
बताया जाता है कि कलेक्टर चौहान ने साफ निर्देश जारी कर दिए कि किसी की मत सुनना, कोई कितना भी प्रभाव शाली व्यक्ति आए उनके पास भेज दिया जाए लेकिन ऑपरेशन क्लिन रतलाम में शहर के हर अतिक्रमण को हटाया जाए। इसके बाद शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाटी जो कि फिल्म अभिनेता आमिर खान की हिंदी फिल्म दंगल में भी रैफरी की भूमिका में थे, के अतिक्रमण को नगर निगम ने तोड़ दिया।
