महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर पूरे राज्य में समर्थकों द्वारा मनाया जा रहा है जश्न | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर पूरे राज्य में समर्थकों द्वारा मनाया जा रहा है जश्न | New India Times

महाविकास आघाड़ी के मुखिया तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पूरे महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी समर्थकों के साथ-साथ आम लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस आनंद प्रपात में भाजपा के वह निर्वाचन क्षेत्र भी अछूते नहीं रह पाए जिन्हें उन्नीस बीस मीडिया ने अपनी खबरों मे हमेशा भाजपा के गढ़ के रूप में पेश करने की ईमानदार कोशिश जारी रखी थी। महाराष्ट्र की राजनीति इस तरह करवट बदलेगी औऱ लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अहम योगदान देगी यह किसी ने सोचा भी नहीं था। उन्नीस बीस मीडिया के जुबानी भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले औऱ पुर्व जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के गृह निर्वाचन शहर जामनेर में तो उद्धव ठाकरे की बतौर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के बाद दीवाली जैसा का माहौल देखा गया है। शिवसेना-कांग्रेस-राष्ट्रवादी तीनों दलों के पदाधिकारियों ने निगम तिराहे पर इकट्ठा होकर जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर पारस लालवानी, प्रल्हाद बोरसे तथा महा आघाड़ी के सभी प्रमुख उपस्थित रहे। जश्न का आलम इस कदर रहा कि जब गिरीश महाजन कैबिनेट मंत्री बने थे तब भी भाजपा के बीच इस तरह का अफ़लातून हर्ष देखा नहीं गया था। शेंदुर्नी में किसानों ने मिलकर बजरंग बली के मंदिर पहुंचकर भगवान को 101 नारियलों का चढ़ावा चढ़ाया। डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को अभिवादन करने के बाद बस अड्डा, गांधी चौक से होकर महा आघाड़ी समेत मनसे के कार्यकर्ता गण हनुमानजी के मंदिर पहुंचे। महाआघाड़ी के प्रवीण गरुड़, अम्बरीश गरुड़, सुधाकर बारी, शांताराम गुजर, विठ्ठल गरुड़, रविन्द्र गुजर, संजय सूर्यवंशी, वीरेंद्र पाटिल, बारकु जाधव, डॉ विजयानंद कुलकर्णी, सत्तार बागवान समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आने वाले कुछ दिनों तक प्रिंट मीडिया में जश्न की खबरें यूं ही चलती रहेंगी। उन्नीस बीस टाइप वाली एजन्सी में इन्हीं खबरों को शायद विशेष फ्रेम करके फ़्लैश किया जा सकता है क्योंकि पुरानी सरकार के संस्कारों के प्रभाव से इतनी जल्दी बाहर निकलना स्वाभाविक रूप से आसान नहीं होगा। इसी बीच नई सरकार के मुखिया की सादर विनम्रता का आंकलन किया गया तो आम लोगों को यह अवश्य अनुभव हो रहा है कि पूर्वावर्ती देवेंद्र फडणवीस सरकार की तुलना में उद्धव ठाकरे की सरकार बेहतर कर दिखाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading