खस्ताहाल वडजई रोड निर्माण का विधायक शाह ने फिर से किया उद्घाटन | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:खस्ताहाल वडजई रोड निर्माण का विधायक शाह ने फिर से किया उद्घाटन | New India Timesएक बार फिर से धूलिया शहर का अनेक वर्षों से लंबित वडजई रोड का पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन वर्तमान विधायक फारुख शाह ने शनिवार की सुबह किया है जिसकी लागत विधायक ने 65 लाख रुपये बताया है।तीन दशकों से अपनी बदकिस्मती पर आंसू बहाने वाले शहर की प्रमुख सड़कों में से एक वडजई रोड की किस्मत एक बार फिर जाग उठी है। इस सड़क मार्ग का गत बीस सालों में तीन विधायकों ने जोर शोर से भूमि पूजन और उद्घाटन किया। सरकारें और विधायक आए और चले गए मगर इस सड़क मार्ग का कार्य पूरा नहीं हुआ। करोडों रुपये की निधि किसने निगली इस का अता-पता आज तक नहीं लग पाया। लोकनिर्माण विभाग के तत्कालीन इंजीनियरों ने ठेकेदारों से सांठगांठ कर कुछ काम किया और कुछ को अधूरा ही छोड़ दिया जिसका ताजा उदाहरण रास्ता दुभाजक डिवाइडर है जो 3 सालों में पूरा नहीं हो सका है। इसी तरह से पुलिया का चौड़ीकरण की दोनों साइड की नालियां जस की तस धरी पड़ी हैं। सड़क के खस्ताहाल हुए सालों हो गये मगर लोकनिर्माण, पीडब्ल्यूडी विभाग के संबंधित इंजीनियर के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। दो विधायकों ने उद्घाटन किया लेकिन रास्ता पूरा नहीं बना, लाखों के निधि का क्या हुआ आज भी एक पहेली बनी हुई।खस्ताहाल वडजई रोड निर्माण का विधायक शाह ने फिर से किया उद्घाटन | New India Timesशनिवार को एमआईएम के विधायक डॉक्टर फारुक़ शाह ने शपथ ग्रहण करने से पहले ही अपने एजेंडे को लेकर सर्वप्रथम शहर के वडजई रोड की कायापलट करने के इरादे से इस सड़क मार्ग का बिना किसी स्टीमेट निविदा मंजूर और प्रकाशित होने से पूर्व में ही वडजई रोड स्थित मदरसा रियाजुल जन्न के समीप सड़क पर बीच मार्ग से नालियों का पानी के निकास हेतु पाइप नाली कांक्रीटीकरण स्लैब कार्य का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि विधायक शाह की बिनती का लोक निर्माण विभाग ने सम्मान करते हुए बिना किसी अनुमति के नाली और पाइप मोरी लाइन स्लैब और नाली निर्माण कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। भविष्य में इस मार्ग के पुनर्निमाण की निविदा आदि की प्रक्रिया की जाएगी।इससे साफ साबित होता है कि फिल्हाल इस मार्ग का पुनर्निर्माण अधर में लटका हुआ है और नवनिर्वाचित विधायक से मधुर संबंध बनाने के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इलाके के लोगों को फिल्हाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है अब समय ही तय करेगा की यह मार्ग कितने सालों में मुकम्मिल पूरा होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading