अविनाश द्विवेदी/संजय शर्मा, भिंड (मप्र), NIT:

कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने जनसुनवाई में 50 आवेदकों की गंभीर होकर फरियाद सुनी।
कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, सीईओ जिला पंचायत श्री आरपी भारती, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ. जेपीएस कुशवाह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री छोटेसिंह के समक्ष जनसुनवाई में रामसनेही पुत्र रामसहाय निवासी पावई ने खाद्यान्न पर्ची दूसरी आईडी के अनुसार बनाने बावत, हरेन्द्र सिंह पुत्र इन्दलाल सिंह निवासी लहरौली ने प्रार्थी की भूमि लहरौली वृत्त उमरी का बटवारा कराए जाने, अनीस जैन पुत्र विमल चन्द्र जैन निवासी महावीर गंज भिण्ड ने समर गोल्उ उमावि से टीसी दिलाने के संबंध में, कुसुमा पत्नी गोविन्द सिंह निवासी सुरूरू थाना बरासो ने शासकीय हैण्डपम्प से पानी न भरने के संबंध में, रामलक्षिन पुत्र रामगोपाल निवासी परा अटेर ने विद्युत कनेक्शन होने पर मीटर लगाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने सभी आवेदनो को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसीप्रकार नीलम पत्नी देवेन्द्र निवासी नवलपुरा पंचायत खरिका ने आंगनबाडी में नियुक्ति दिलाने, बिजपुर लहार के समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम में गेहूं, चावल, खाद्यान्न आदि नहीं बांटा जा रहा है, गेंहू, चावल, खाद्यान्न दिलाने के संबंध में, रक्षपाल सिंह ओझा निवासी बकनासा गोहद ने प्रार्थी का मजदूरी कार्ड, राशन कार्ड बनवाने के संबंध में, वासुदेवी पत्नी होमसिंह नरवरिया निवासी उदन्नपुरा अटेर ने प्रार्थी की पुलिस थाना अटेर द्वारा सही रिपोर्ट नहीं लिखने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर कलेक्टर ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, बेची गई फसल का भुगतान करने, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।
