यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के बजरी माफियाओं को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पुलिस की ओर से बजरी परिवहन में लिप्त माफियाओं को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से साधा संपर्क
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के बजरी माफियाओं को चिह्नित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही पुलिस की ओर से बजरी परिवहन में लिप्त माफियाओं को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले के कई गांवों के लोगों की ओर से उन्हें टेलीफोन, मोबाइल एवं मुलाकात कर संपर्क किया गया और क्षेत्र में हो रहे बजरी के परिवहन की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में आए दिन पुलिस की दबिशें और गांव के मार्ग पर पुलिस की तैनातगी बनी होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बजरी परिवहन से जुड़े लोगों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बजरी परिवहन से जुड़े लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरू करा दिया है। एसपी कच्छावा का कहना है कि प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से बजरी माफियाओं को चिन्हित करते हुए सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही इन्हें चिन्हित कर लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
माफिया होंगे चिन्हित
बजरी खनन का एक उल्लेखनीय पहलू यह भी है कि जब भी कार्रवाई होती है तो केवल ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ ही होती है। प्राय: बड़े ट्रकों व ट्रोलों के खिलाफ अभी तक कोई भी बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।
ऐसे में पुलिस अब बड़े स्तर पर कार्य करने वाले बजरी माफियाओं को भी चिह्नित करेंगी, जो धौलपुर जिले से बड़े स्तर पर बजरी का परिवहन कार्य करा रहे हैं। चिह्नित माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। इसके चलते धौलपुर के आसपास के ग्रामीण इलाकों के अलावा राजाखेड़ा, बाड़ी क्षेत्र के बजरी माफियाओं की सूची तैयार की जाएगी।
