राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी विकासखण्ड में विगत एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश ने पिछले दो दशकों के रिकार्ड घ्वस्त कर दिये हैं। जलस्त्रातों एवं खेतों के लबालब होने के बाद अब पानी समीपस्थ ग्रामों के घरों तक पहुंच गया है। सतधारा डेम ओवरफ्लो हो कर बह रहा है। पानी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहने के कारण एक वृद्ध लापता हो गया है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। आफत की बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं जिससे क्षेत्र के कई ग्रामों का सड़क संपर्क कट गया है। स्थिति को लेकर मुस्तेद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
हम आपको बता दें कि देवरी विकासखण्ड में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। कृषि विभाग के अनुसार क्षेत्र में औसत 45 से 47 इंच बारिश होती है परंतु इस वर्ष माह जून से अब तक यह आंकड़ा 54 इंच को पार कर
गया है। 2 दशकों बाद यह पहला अवसर है जब इतनी भारी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में सतत जलवृष्टि के कारण नदी नालों में बाढ़ एवं देवरी नगर एवं ग्रामों में जल भराव की स्थितिया निर्मित हो रही है।
क्षेत्र में जलसंसाधन विभाग के समनापुर, मसूरवावरी, सतधारा, छेवला, मछरिया बांधों में पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। सूत्रों के मुताबिक मसूरवारी बांध में जलस्तर खतरे के निशान के डेढ़ फीट उपर है वहीं समनापुर जलाशय में भी पानी के भारी भराव के कारण पानी देवरी सहजपुर मार्ग तक पहुंच गया है। बांधों में पानी के अत्याधिक भराव के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर मुस्तेद प्रशासन द्वारा बांधों की निगरानी एवं धीरे धीरे पानी की निकासी आरंभ कर दी है। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार कुलदीप पारसर एवं देवरी थाना प्रभारी आरएस ठाकुर ने मसूरवावरी एवं समनापुर जलाशय का निरीक्षण किया।
इसी के चलते क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई
विकासखण्ड के ग्राम कंजेरा के समीप स्थित जलसंसाधन विभाग के सतधारा जलाशय में गुरूवार दोपहर लगभग 3 बजे ओव्हर फ्लो पार करते समय कंजेरा निवासी कल्लन पिता रत्तू आदिवासी पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि कंजेरा निवासी कल्लन पिता रत्तू आदिवासी अपने खेत जा रहा था। नदी के पुल पर अधिक पानी होने के कारण ग्रामीण ओव्हर फ्लो पार कर गांव पहुच जाते है परंतु आज अधिक बहाव होने
के कारण पैर फिसलने से एक वृद्ध बह गया
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों के साथ तलाश की जा रही है।
वहीँ क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण कई ग्रामों का सड़क संपर्क टूट चुका और आवागमन बंद होगया है जैसा की हम आपको बतादे दबंग न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में
वर्षा के सतत जारी रहने के कारण जलस्त्रातों एवं खेतों से निकल रहे पानी के कारण नदी नाले उफान पर है विकासखण्ड में सुनार नदी में बाढ़ के कारण सर्रा पड़रई, नयाखेड़ा, महका पिपरिया, नयानगर, सरदई, चरगुवा का आवागमन बंद है। तिगरा नाले के उफान पर होने
के कारण मढ़ी, जमुनिया, सीरी बहेरिया, पटना, पर्रका सिमरिया, रामपुर पाटई आदि गांवों की आवाजाही बंद है। करेंजुआ नाले में बाढ़ के कारण सोनपुर, भजिया एवं मिर्जापुर का आवागमन बंद है। सतधारा जलाशय से निकल रहे पानी के कारण कंजेरा एवं देवरी बखत का आवागमन प्रभावित है। अधिक बारिश के कारण विकासखण्ड के ग्राम सिमरिया में तालाब क्षतिग्रस्त होने के कारण गांव के कई इलाकों में पानी भर गया ग्रामीणों की सजगता के कारण स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। क्षेत्र के महाराजपुर नगर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित नाले के उफान पर होने के कारण कई घंटो तक आवागमन बंद रहा। गुरूवार सुबह अचानक हुई भारी बारिश के कारण देवरी नगर के वार्डो में पानी घरों तक पहुच गया नगर के कौशल किशोर वार्ड, जवाहर वार्ड, लक्ष्मी वार्ड, अम्बेडकर वार्ड, खण्डेराव वार्ड, सुभाष वार्ड में सड़के पानी से लबालब रही। नगरपालिका अमले द्वारा पहुंच कर नालों को साफ कर पानी निकाला गया।
