संदीप शुक्ला, भोपाल (मप्र), NIT:

श्री तरुण पिथोड़े ने गुरुवार को भोपाल कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री पिथोड़े 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रभारी कलेक्टर एवं कमिश्नर नगर निगम श्री विजय दत्ता द्वारा श्री पिथोड़े को कलेक्टर भोपाल का चार्ज सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 12 जून को जारी आदेश के अनुसार श्री पिथोड़े को भोपाल कलेक्टर पदस्थ किया गया है ।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत श्री पिथोड़े ने बताया कि जिले में वर्षा पूर्व किये जा रहे आपदा प्रबंधन के कार्यों एवं शहर में जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर समुचित प्रबंध करना तथा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र सभी हितग्राहियों तक पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल है।
