किसानों ने प्रधानमंत्री का माना आभार, सांसद श्री दरबार को सौंपा पत्र | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

किसानों ने प्रधानमंत्री का माना आभार, सांसद श्री दरबार को सौंपा पत्र | New India Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसानों को पेंशन योजना की सौगात प्रदान करने के साथ ही छह हजार रुपए वार्षिक सम्मान निधि के प्रावधान में बड़ा संशोधन किया गया है। योजनान्तर्गत दो करोड़ किसानों को मिलने वाले लाभ को बढा कर 14.5 करोड़ किसानों तक पहुंचाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। नवगठित केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदीजी के द्वारा पहली कैबिनेट कीं पहली ही बैठक में अन्नदाता किसान बंधुओं के हित में लिए गए सहासिक और ऐतिहासिक निर्णय का जिले के किसानों ने स्वागत किया है। किसानों ने धार लोकसभा के सांसद छतर सिंह दरबार को प्रधानमंत्री के नाम आभार पत्र सौंपकर धन्यवाद दिया है। जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष राज बर्फा की उपस्थिति एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम सांसद श्री दरबार को आभार पत्र सौंपा। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पटोदिया व श्याम नायक, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, किसान नेता नरेश राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय व कन्हैया लाल यादव, जिला महामंत्री मनोज सोमानी, नगर अध्यक्ष अनिल जैन ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी रिन, राजेंद्र गर्ग, करण सिंह रावत, अमृत पाटीदार, शिव पाल आर्य, संजय पाटीदार, गंगाराम पाटीदार,अजय फकीरा, प्रजेंद्र भट्ट, गजेंद्र सिंह डोडिया, सदाशिव बर्फा, राजेश हारोड़, रितेश अग्निहोत्री, संजय शर्मा,रीमा राठौर, मंजुला बघेल, अनुसुइया उइके,सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद श्री दरबार ने आभार पत्र प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रेषित करने की बात कही।
प्रधानमंत्री के नाम सौंपें आभार पत्र का वाचन किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने किया।

किसान मोर्चा ने किया सांसद से दरबार का स्वागत
तत्पश्चात सांसद श्री दरबार का स्वागत किसान मोर्चा द्वारा साफा बांधकर पर किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर बर्फा ने कहा कि आज हम किसान, जो अनथक परिश्रम करते हुए देशवासियों के लिए अनाज, फल और सब्जियां पैदा करते हैं, बेहद प्रसन्न और आत्म सम्मान से भरे हए हैं। स्वतंत्र भारत के 70 साल के इतिहास में पहली बार नारों और जुमलों से बाहर आकर सरकार ने किसानों के उत्थान और सम्मान की बात की है। हम अभिभूत है यह जानकर कि आपने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली मंत्रीपरिषद की बैठक में ही किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। हमारे लिए यह कल्पना से परे था कि कभी किसान भी पेंशन योजना का हकदार हो सकता है। सांसद श्री दरबार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दो हेक्टेयर का बंधन हटाकर आपकी सरकार ने दो करोड़ किसानों को मिलने वाले लाभ को 14.50 करोड़ किसानों तक पहुँचाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह सही है कि सरकार पर 87 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार इस योजना के संचालन से बढ़ेगा, लेकिन हम किसान इस बात को समझ सकते हैं कि छह हजार की सम्मान निधि हमारे कृषि कार्य को करने में कितना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। किसान के उत्थान में मील का पत्थर बनने वाली इस योजना के लिए आपका आभार व्यवक्त करते हैं। दूसरा जो निर्णय लिया है वह क्रांतिकारी तो है ही, आपके संवेदनशील हृदय का प्रतीक भी है। माननीय प्रधानमंत्री जी, प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना आपके दवारा लिया गया एक अकल्पनीय निर्णय है। देश के 12 से 13 करोड़ किसानों को पेंशन कवर मिलना मामूली बात नहीं है। आज खेती किसानी में लगे 18 से 40 की आयु वर्ग के सभी किसानों को आपने भविष्य को लेकर निश्चिंत कर दिया है।प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के द्वारा 60 वर्ष के बाद तीन हजार रुपए प्रतिमाह मिलना संजीवनी की तरह है। इस योजना पर भी भारत सरकार दवारा 10 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष खर्च किया जाएगा, जो अपने आप में एक बड़ा कदम है। हम किसान के भविष्य को सुनिश्चित, सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के लिए भी आपका कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त करते हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री पटोदिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, देश में पहली बार ऐसा लग रहा है कि लोकतंत्र की सच्चे अर्थों में स्थापना हुई है। क्योंकि आज हमें लगता है कि “जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए” सरकार का गठन भारत में हुआ है। पुनः माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय कृषि मंत्री जी सहित भारत सरकार की पूरी मंत्रीपरिषद को हम हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं जिसने अपनी पहली ही बैठक में ऐसे ऐतिहासिक और संवेदनशील निर्णय लिए हैं। संचालन जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने किया आभार अनिल जैन ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading