सभी की सहभागिता से बनेगा "हरा भोपाल-शीतल भोपाल", नागरिकों को 12 के स्थान पर 10 रूपये में मिलेंगे पौधे: श्री सुधि रंजन मोहंती | New India Times

पीयूष मिश्रा, भोपाल (मप्र), NIT:

सभी की सहभागिता से बनेगा "हरा भोपाल-शीतल भोपाल", नागरिकों को 12 के स्थान पर 10 रूपये में मिलेंगे पौधे: श्री सुधि रंजन मोहंती | New India Times

मुख्य सचिव श्री सुधि रंजन मोहंती की अध्यक्षता में ‘हरा भोपाल-शीतल भोपाल” के संबंध में मंत्रालय में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पौधे लगाने एवं पार्क सुधार में सभी का सहयोग प्राप्त करें। औद्योगिक इकाईयों को भी इस कार्य से जोड़ा जाए। बडे पौधों की कीमतें उनके वर्ष के हिसाब से तय की जायें। मुख्य सचिव ने वृक्षों की अवैध कटाई पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।
श्री मोहंती ने ‘ग्रीन भोपाल-कूल भोपाल” के अंतर्गत नागरिकों को 12 रूपये के स्थान पर 10 रूपये में पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों को पौधे प्रदान करते समय पौधों की देखभाल सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाये। पौधों को लगाने, देखभाल करने एवं पौधा जीवित बना रहे, इसके लिये पीपुल्स ऑडिट किया जाये। सभी वृक्षों की नंबरिंग की जाये तथा जलवायु अनुसार विविध प्रजातियों के पौधे रोपित किये जायें। भोपाल जिले में स्थित झीलों एवं जल संरचनाओं को उनके आस-पास अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाली से आच्छादित किया जाये।
मुख्य सचिव ने कहा कि 70-75 लोगों का ग्रुप तैयार किया जाये, जिसमें जन-प्रतिनिधि भी सम्मिलित हों। स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाए एवं बडे पैमाने पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि जनता की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। एमपीआरडीसी एवं पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण का कार्य अनिवार्य रूप से करें।
भोपाल कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने ‘ग्रीन भोपाल-कूल भोपाल” (हरा भोपाल-शीतल भोपाल) के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शहर के निरंतर बढ़ते तापमान एवं कम होती हरियाली को रोकने के लिये यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भोपाल शहर की पहाड़ियाँ श्यामला हिल्स,अरेरा हिल्स,ईदगाइ हिल्स, कटारा हिल्स, मनुआभान टेकरी और द्रोणांचल नेवरी हिल्स को हरा-भरा करने एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का दायित्व विभिन्न एजेंसियों को सौंपा गया है। ईदगाह हिल्स- नगर निगम/स्मार्ट सिटी, अरेरा हिल्स-सीपीए, मनुभावन टेकरी- सीपीए, कटारा हिल्स-सीसीएफ,भोपाल वृत्त, द्रोणांचल नेवरी- बीडीए, श्यामला हिल्स को सीपीए द्वारा हरा-भरा किया जायेगा।
श्रीमती श्रीवास्तव ने जानकारी दी की भोपाल शहर में इस वर्ष 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नागरिकों द्वारा 5 लाख पौधे, एनएचएआई द्वारा लालघाटी, मुबारकपुर, रायसेन में 70 हजार पौधे, भोपाल डेव्लपमेंट अथॉरिटी द्वारा 40 हजार, उद्यानिकी द्वारा 40 हजार, सीपीए एक लाख, गोविन्दपुरा इड्रस्ट्रीयल एशोसिएशन द्वारा 20 हजार, वन विभाग द्वारा 2 लाख, नगर निगम द्वारा 2 लाख एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर के 325 पार्को के विस्तार एवं सुधार का कार्य भी किया जाएगा। इसमें नगर निगम द्वारा 115, बीडीए द्वारा 172, उद्यानिकी द्वारा 4, सीपीए 25, एनएचएआई द्वारा 9 पार्कों में सुधार किया जायेगा।
भोपाल शहर के रहवासियों को उनकी सोसायटी के द्वारा या व्यक्तिगत रूप से प्रति व्यक्ति दो पौधे प्रदाय किए जाएंगे। पौधों का प्रदाय नगर निगम के 19 जोन कार्यालयों एवं 50 सांची पार्लरों से तथा रहवासी कॉलोनियों में मोबाइल वेन के माध्यम से कराया जायेगा। पौधों का रोपण कैसे करें, इस बारे में पम्पलेटस का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्य के लिये ब्रांड एम्बेसेडर बनाये गए चार आरजे द्वारा 05 जून से 20 जून 2019 तक एफएम रेडियो के माध्यम से रहवासियों को प्लांटेशन से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी दी जायेगी। ऑन युअर ट्री व गिफ्ट ट्री के संबंध में जानकारी प्रकाशित की जाएगी। समाचार-पत्रों, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से भी जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एक वर्ष तक पौधा जीवित रखने वाले व्यक्ति को वृक्ष मित्र प्रशस्ति-पत्र दिया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन श्री के.के. सिंह, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं विस्तार), मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त, मुख्य वन संरक्षक राजधानी परियोजना, वन मण्डल भोपाल, मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान एवं विस्तार, आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, महाप्रबंधक म.प्र. सड़क विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त संचालक उद्यानिकी, संयुक्त संचालक उद्योग एवं संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading