शहीदों के परिजनों के एक-एक आंसू का करारा जवाब दिया जाएगा: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने धुलिया -नरड़ाना रेल परियोजना का उद्घाटन, सुलवाड़े- जामफ़ल इरिगेशन योजना का भूमि पूजन, नई तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले/नंदुरबार (महाराष्ट्र), NIT:

शहीदों के परिजनों के एक-एक आंसू का करारा जवाब दिया जाएगा: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने धुलिया -नरड़ाना रेल परियोजना का उद्घाटन, सुलवाड़े- जामफ़ल इरिगेशन योजना का भूमि पूजन, नई तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | New India Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धुलिया में खान्देश की बहुप्रतिक्षित मनमाड-इंदौर रेल परियोजना की सहयोगी धुलिया- नरड़ाना नई रेल परियोजना का भूमि पूजन कर कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर धुलिया पहुंचे। पीएम मोदी ने भुसावल – उधना, नंदुरबार सूरत, उधना -पालधी मोनो रेल को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित की। इस दौरान उन्होंने मनपा की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास रखा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पुलवामा अटैक को लेकर एक बार फिर अपनी बात को दोहराया और 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंच पर महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राव साहब दानवे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय जहाजरानी तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे, जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन, पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल, सांसद हिना गावित, पूर्व मंत्री एकनाथराव खडसे, सांसद एटी पाटील विराजमान थे।

शहीदों के परिजनों के एक-एक आंसू का करारा जवाब दिया जाएगा: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने धुलिया -नरड़ाना रेल परियोजना का उद्घाटन, सुलवाड़े- जामफ़ल इरिगेशन योजना का भूमि पूजन, नई तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | New India Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमारे जवानों पर हमले से पूरा देश आक्रोशित और गुस्से में है। हर किसी की आंखें नम हैं। महाराष्ट्र ने भी अपने सपूतों को खोया है। शहीदों के परिजनों की नम आंखों के एक-एक आंसू का करारा जवाब दिया जाएगा, भारत अब एक नई नीति का देश बन गया है। अब यह दुनिया अनुभव करेंगे, बंदूक चलाने, पकड़ाने, उसी तरह से बम बनाने, फेंकने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, हम किसी को छोड़ते नहीं हैं, नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, उसे छेड़ने वालों को छोड़ता नहीं है, पहले भी कर दिखाया है अभी कसर नहीं छोड़ी जाएंगी, इस तरह की चेतावनी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना दी है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा के शहीदों को नमन करता हूं। देश की सुरक्षा के साथ ही देश की समृद्धि के लिए भी हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई पर बल दिया जा रहा है। जनता का जीवन आसान करने का प्रयास सरकार कर रही है। विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास राष्ट्र को समर्पित करने के लिए किया जा रहा है, इस तरह का वक्तव्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि इन विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भूमि पूजन के चलते आगामी 30 वर्षों में धूलिया सूरत का मुकाबला करेगा। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। गुजरात-मध्य प्रदेश के प्रवेश द्वार पर धुलिया बसा है, बिजनेस हब से कायापलट होगी। धुलिया नरड़ाना रेल लाइन मनमाड इंदौर परियोजना की सहयोगी होंगी इसे रोजगार के अवसर उपलब्ध हो कर इसका फायदा पूरे देश का होंगा इस तरह का प्रतिपादन मनमाड़ इंदौर रेल परियोजना पर किया है।

शहीदों के परिजनों के एक-एक आंसू का करारा जवाब दिया जाएगा: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने धुलिया -नरड़ाना रेल परियोजना का उद्घाटन, सुलवाड़े- जामफ़ल इरिगेशन योजना का भूमि पूजन, नई तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | New India Times

पीएम मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए धुलिया-नरड़ाना नई रेल बजट का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत लोअर पंजारा मध्यम परियोजना का उद्घाटन, सुलवाडे-जामफल लिफ्ट सिंचाई योजना, अक्कलपाडा बांध से धुलिया शहर पाइपलाइन योजना का भूमिपूजन और विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया इस बीच
वीडियो लिंक के जरिए उन्होंने भुसावल नंदुरबार बांद्रा, नंदुरबार -उधना, उधना पालधी नई रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मनमाड इंदौर परियोजना के प्रथम चरण धूलिया नरडाना परियोजना का भूमि पूजन कर खानदेश वासियों की 40 साल की तपस्या को प्रत्यक्ष रूप में साकार बीजीपी सरकार ने किया और सुलवाड़े जामफ़ल कानोली परियोजना के माध्यम से अकाल ग्रस्त क्षेत्र में इस परियोजना से सिंचाई का एक नया अध्याय शुरू होंगा इस परियोजना के माध्यम से केंद्र सरकार ने निधि उपलब्ध कराकर सिंचाई परियोजना की सौगात दी है। जिससे 100 गावों की एक लाख एकड़ भूमि रकबा जमीन सिंचित होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading