पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ हाथीनाला थाना क्षेत्र के गुरुमुरा में स्थित गुरुकृपा आश्रम का किया दौरा | New India Times

हनीफ खान, ब्युरो चीफ सोनभद्र (यूपी), NIT:

पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ हाथीनाला थाना क्षेत्र के गुरुमुरा में स्थित गुरुकृपा आश्रम का किया दौरा | New India Times

जनपद के पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ सोमवार की शाम को हाथीनाला थाना क्षेत्र के गुरुमुरा में स्थित कि गुरुकृपा आश्रम, मालोघाट पहुंचे, इस दौरान उन्होंने आश्रम द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और यहाँ किए जा रहे कार्यों पर खुशी जताई। पुलिस अधीक्षक मंगलवार को गुरुकृपा आश्रम के संचालकों के अनुरोध पर आश्रम को देखने पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक किरीट राठौड़ हाथीनाला थाना क्षेत्र के गुरुमुरा में स्थित गुरुकृपा आश्रम का किया दौरा | New India Times

आश्रम के सदस्य ओबरा निवासी अनिल ने बताया कि क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र के बच्चों को यहां पर रखकर उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जाती है साथ ही आश्रम द्वारा चलाए जाने वाले अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। इस दौरान आश्रम में पढ़ रहे आदिवासी बच्चों को पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर व रामकथा वाचक श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज के कर कमलों द्वारा निःशुल्क कम्बल का वितरण किया गया साथ ही आश्रम के अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र पाण्डेय द्वारा अतिथि पुलिस अधीक्षक व दिलीप भारद्वाज को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में अभी भी शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं है, यदि इसी तरह सामूहिक प्रयास किया जाएं तो शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ साथ क्षेत्र का विकास भी तेजी से हो सकता है। उन्होंने भविष्य में आश्रम के लिए तथा यहाँ पर रहकर अध्ययन कर रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर मदद करने की बात कही। इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष प्रवीणचन्द्र पाण्डेय व आश्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख ओमकार चौबे के द्वारा यहां आए अतिथियों का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में ओबरा क्षेत्राधिकारी ज्ञान प्रकाश राय, विजय नाथ पाण्डेय, जटाशंकर मिश्र, लल्लू चौबे, सुशील पाण्डेय, मनोज कोलगेट, महेन्द्र केशरी, सत्येन्द्र कुमार आर्य, उमेश ओझा, रमन वर्मा, मनोज सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading