रायबरेली जिलाधिकारी ने किया एम्स का निरीक्षण | New India Times

सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT; ​रायबरेली जिलाधिकारी ने किया एम्स का निरीक्षण | New India Timesजिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रायबरेली जिले में  बन रहे एम्स के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एम्स की ओपीडी की मरम्मत का निर्देश दिया। 

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में एम्स का निर्माण शुरू कराया गया था। सबसे पहले अस्थायी ओपीडी तैयार की गयी थी, जिसका उपयोग न होने से उसकी स्थिति खराब हो गयी, जिससे शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने छात्रों एवं स्टाफ के लिए बनकर तैयार हुए आवासीय भवनों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण करा रही संस्था के अधिकारियों से निर्माण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की।

हास्पिटल सर्विस कन्सलटेन्सी कार्पोरेशन इण्डिया लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता विक्रम सत्यपति ने मीडिया को बताया कि ओपीडी लगभग 2 वर्ष पहले ही तैयार हो चुकी थी लेकिन अभी तक ओपीडी  शुरू न होने के कारण ओ0पी0डी0 भवन की स्थिति खराब हो गयी है। एम्स के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। आवासीय भवनों में 1400 छात्रों के रहने की क्षमता वाले छात्रावास तथा एम्स के स्टाफ के लिए आवासीय भवन निर्मित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 278 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज तथा 600 बिस्तर के अस्पताल के निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। शीघ्र ही इसका निर्माण शुरू किया जायेगा। 
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव शुक्ला, डाॅ चक मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading