अशफ़ाक़ क़ायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने जिले के सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव तिथियों के मुताबिक सीकर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। जिसके लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2080 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 32 है। उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था भी रहेगी।
इस दौरान उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सूचना केन्द्र में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आचार संहिता के उल्लघंन संबंधी शिकायत सी-विजल एप और हैल्पलाइन नं. 1950 व कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01572-251008 पर की जा सकती है, जिसका निस्तारण आगामी 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जिले में एफएसटी व वीएसटी विंग का गठन पूर्व में किया जा चुका है और उन्होंने निगरानी कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी पूर्ण सहयोग करें।
एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रूपये की राशि खर्च कर सकेगा
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में किये जाने वाले खर्च व व्यय लेखों के संधारण को लेकर बताया कि लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 95 लाख रूपये तक की राशि खर्च कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने जानकारी दी कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की शिकायत के लिये अधिकतम सी-विजिल एप का उपयोग करें, जिससे तत्काल कार्यवाही होगी तथा पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान 50 हजार रूपये से अधिक की नकदी एवं 10 हजार रूपये से अधिक की वस्तु जो चुनाव कार्य में उपयोग की जा सकती है, का परिवहन नहीं किया जा सकेगा।
निर्धारित सीमा से अधिक राशि जब्त की जायेगी तथा मौके पर ही रसीद दी जायेगी। जब्ती के बाद अपील का भी प्रावधान किया गया है। लोकसभा चुनाव में निर्धारित राशि का व्यय विधि सम्मत मद में ही किया जा सकता है। चुनाव प्रचार में रैली, कार्यालय वाहन, कार्मिक, नेट, भवन किराया, बिजली, प्रचार-प्रसार सामग्री इत्यादि पर खर्च किया जा सकता है। प्रलोभन तथा लिकर इत्यादि विधि मान्य नहीं है। चुनाव के दौरान उम्मीदवार को तीन रजिस्टर ए, बी, सी का निर्धारण करना होगा तथा उसी के अनुरूप लेखे संधारित किये जायेंगे।
चुनाव के दौरान व्यय लेखों का तीन बार निरीक्षण किया जायेगा। उम्मीदवार को नया बैंक खाता खोलना होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के लिये अलग से नया बैंक खाता खुलवाना होगा तथा चुनाव के दौरान अधिकतम राशि का चैक द्वारा या ऑनलाईन भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करना दण्डनीय है तथा इसमें सदस्य को अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है। किसी मतदाता को प्रलोभन नहीं दिया जा सकता तथा भ्रष्ट आचरण दण्डनीय अपराध है। अनुचित दबाव डालना व धार्मिक व जातीय आधार पर मत याचना नहीं की जा सकती। मतदाता को लाना व ले जाना अनुचित है।
प्रचार सामग्री पर प्रकाशक, मुद्रक का नाम अंकित करना जरूरी
प्रचार के दौरान प्रचार सामग्री के मुख पृष्ठ पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम अंकित करना जरूरी होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 127 ए की पालना हर हाल में करनी होगी। प्रकाशक की पहचान के लिए घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। मुद्रित सामग्री की प्रति निर्धारित सेल में जमा करवानी होगी तथा मुद्रित सामग्री की संख्या व राशि बतानी होगी। उम्मीदवार की सहमति के बिना कोई समर्थक प्रचार सामग्री मुद्रित नहीं करवा सकेगा। उम्मीदवार की असहमति होने पर ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही का प्रावधान है।
व्यय पर्यवेक्षक खर्च पर रखेंगे निगरानी जिला
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनैतिक दलों को निर्वाचन व्यय लेखों का पूर्ण विवरण रखना है तथा खर्च राशि का वाउचर संधारित करने होंगे। चुनाव के दौरान आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये जायेंगे, जो समय-समय पर व्यय लेखों का निरीक्षण करेंगे। उम्मीदवार द्वारा किये जाने वाले खर्च को लेकर एक छाया रजिस्टर भी संधारित किया जायेगा।अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्रकाशित करनी होगी
अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्रकाशित करनी होगी
जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने जानकारी दी कि अपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को निर्धारित समय के अनुसार तीन बार अपराध की जानकारी प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देनी होगी। चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन करवाना जरूरी होगा। समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रसारित करने के लिये मतदान दिवस व उससे एक दिन पूर्व छपने वाले विज्ञापनों का अधिप्रमाणन आवश्यक होगा।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि बलवंत सिंह चिराणा, अशोक चौधरी नेता प्रतिपक्ष, भगवान सहाय रैगर, किशन पारीक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.