लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश | New India Times

जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्यों से संबंधित लगे समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान, मतगणना, कार्मिको की ड्यूटी, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपर जोनल, जोनल, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, एमसीएमसी, ईवीएम / वीवीपैट की जांच व रख रखाव, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन  प्लान, एकल खिड़की, वाहनों की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में समस्त सरकारी व प्राइवेट स्थानों पर लगे होर्डिग, बैनर, पोस्टर, चित्र आदि को हटाने की कार्यवाही को ससमय पूर्ण किया जाए तथा आयोग को निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी में सीडीओ को निर्देश दिए कि स्वीप कार्यक्रमों को अधिकाधिक कराते हुए लोगो को मतदान हेतु जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कम वोटिंग वाले पोलिंग स्टेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनपद में समस्त 2128 पोलिंग स्टेशनों की व्यवस्थाओं को सुदृंढ़ किया जाए। सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करे। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल वोटर 1926411 है, जिसमे सीनियर सिटीजन 14973, यंग वोटर 26481, पीडब्ल्यूडी वोटर 14053, पुरुष वोटर 1030608, महिला वोटर 895738 तथा थर्ड जेंडर वोटर 65 है।

जिलाधिकारी ने सचिव एमवीडीए को मतदान, मतगणना कार्मिको, माइक्रो ऑब्जर्वर, सुपर जोनल, जोनल, सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की गुणवत्तापरक प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। ससमय प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण की तारीख को रखते हुए प्रशिक्षण आदि की कार्यवाही की जाए। ईवीएम/वीवीपैट की जांच एवं रख रखाव की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन को देते हुए निर्देश दिये कि मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। प्रशिक्षण में प्रयोग हेतु ईवीएम को सुरक्षा तथा राजनैतिक दलों की मौजूदगी में आयोग की दिशा निर्देशों के अनुपालन के अनुसार प्रशिक्षण केंद्रों पर लाई जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जनपद की कानून व्यवस्था के प्रभारी एवं जिला सुरक्षा योजना के निर्माण एवं बल्नरेबल/क्रिटीकल बूथों की मैपिंग तथा रूटचार्ट एवं कम्यूनिकेशन प्लान तैयार कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदेय स्थलों का विवरण अंकित कराने तथा मतदान हेतु मतदान स्थलों का निर्माण कराने, मतगणना व स्ट्रांग रूम का आयोग अनुसार निर्माण एवं रख रखाव तथा लाॅजिस्टक की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी न्यायिक को एकल खिडकी/सुविधा एप, चुनाव प्रचार वाहन पास, चुनाव सामग्री, जनसभा, जूलुस, रैली, हैलीपैड आदि के रूप में नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा आचार संहिता उल्लंघन संबंधी प्रकरणों का निराकरण कराकर समय से जबाव भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने नगर निगम, पंचायतीराज, नगर पंचायत/पालिका आदि को अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई के निर्देश दिये। सभी केन्द्रों पर उक्त विभागों द्वारा मूलभूत सुविधाओं का ध्यान दिया जायेगा। समय पर कामिर्कों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट को टैण्ट, फर्नीचर, विद्युत, माईक, सीसीटीवी, माॅनीटर, वाहन, ईधन आदि व्यवस्थाओं को ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। प्रेक्षकों की व्यवस्था तथा उनको उपलब्ध कराने वाली समस्त सामग्री जैसे कम्प्यूटर, फोन, फैक्स, इन्टरनेट, टीवी आदि का कार्य डीएफओ, आबकारी अधिकारी एवं सब रजिस्ट्रार द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।

लेखन सामग्री तथा निर्वाचन किट सामग्री को ससमय तैयार करने हेतु उप कृषि निदेशक व डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। शिकायत प्रकोष्ठ तथा सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु एडीएम न्यायिक, उपायुक्त उद्योग एवं सहायक श्रम आयुक्त को निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करे। वेब कास्टिंग हेतु डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र यादव को निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगान्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल,  नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ किरन चौधरी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading