GST को लेकर मुरादाबाद में पीतल कारोबारियों ने किया विरोध प्रदर्शन | New India Times

मोहम्मद आलम, मुरादाबाद (यूपी), NIT; ​GST को लेकर मुरादाबाद में पीतल कारोबारियों ने किया विरोध प्रदर्शन | New India Timesउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में ब्रास से बनने वाले आइटम पर लगे जीएसटी के विरोध में आज सेंकड़ों की तादाद में लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों उतर आए।

 मुरादाबाद शहर में आज सभी समाज के लोग सुबह ईदगाह पार्क में इकट्ठा हुए और हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को आगाह किया कि सरकार जीएसटी में बदलाव लाये क्योंकि मुरादाबाद ही पूरी दुनिया में मात्र एक ऐसा शहर है जिसको पीतल नगरी के नाम से जाना है। पीतल के आइटम पर जीएसटी लगने से यहां के कारोबार पर खासा बुरा असर पड़ा है। कारोबार ठप होने से काफी बड़ी संख्या में लोग बेरोज़गार हो गए हैं।​GST को लेकर मुरादाबाद में पीतल कारोबारियों ने किया विरोध प्रदर्शन | New India Timesप्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्ती लेकर “जीएसटी हटाओ पीतल कारोबार बचाओ” का नारा लगाते हुए एक विशाल जुलूस की शक्ल में ईदगाह मैदान से शुरू होकर गल शहीद ,मंडी चौक ,चौमू का पुल, कोतवाली, गंज, गुरहट्टी, होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहा सभी लोगों ने मुरादाबाद के ज़िला अधिकारी को जीएसटी विरोधी ज्ञापन भी सौंपा।

 ज्ञापन देने वालों में हाजी मुख्तार, हाजी असलम, इस्लाम अली, हाजी इकबाल, हाजी अशरफ. मोहम्मद जावेद. मोहम्मद साजिद. आदि लोग शामिल थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading