स्वास्थ्य एवं शिक्षा सदैव मेरी प्राथमिकता में है: डी एम | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

स्वास्थ्य एवं शिक्षा सदैव मेरी प्राथमिकता में है: डी एम | New India Times

आयुष्मान भवः कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने डीपीआरओ घनश्याम सागर को निर्देश दिया कि वे जल भराव वाले स्थान पर एंटी लारवा का छिड़काव करना सुनिश्चित करें जिससे डेंगू से निजात पाने में सफलता मिल सके।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रूटीन हेल्थ सेवाओं में सुधार लाएं, तथा इमरजेंसी सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।

आयुष्मान भव अभियान के कुल 5 घटक हैं जो कि इस प्रकार हैं – सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड।

बैठक में मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 23 तक चलेगा।

स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान तथा अंगदान का संकल्प सेवा पखवाड़ा के प्रमुख घटक हैं। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीएम जे ए वाई योजना के अंतर्गत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण कर दिया जाय।
प्रत्येक शनिवार को हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

प्रत्येक सीएचसी पीएचसी पर चक्र अनुक्रम में हर रविवार को आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा।

आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।

आयुष्मान सभा में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान अर्बन वार्ड्स उन निकायों को दिया जाने वाला दर्ज है जो मार्च 2024 तक तय मानको को पूरा करने में सक्षम प्रतीत हो रहे हैं।

आयुष्मान भव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद तथा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां तय की गई है। अभियान के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आशाओं को आयुष्मान भव अभियान के अंतर्गत 16 सितंबर 2023 तक प्रशिक्षण दिया जाना है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम, डीपीआरओ घनश्याम सागर, पीडी डीआरडीए अवधेश राम तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d