स्वीप कार्यक्रम: अब घर बैठे जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में अपना नाम | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

स्वीप कार्यक्रम: अब घर बैठे जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में अपना नाम | New India Times

राजकीय महाविद्यालय धौलपुर के ईएलसी कैंपस अम्बेसडर ऋषभ गहलोत एवं हिमानी उपाध्याय ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ मतदाता जागरूकता धौलपुर शहर के मुख्य मार्ग बड़ा पीर पुराना शहर गुरूद्वारा हरिदेव नगर घन्टाघर इत्यादि क्षेत्र में नुक्कड़ गली मोहल्लों में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया एवं मतदान हेतु प्रेरित किया।

हिमानी उपाध्याय ने बताया इस वर्ष निर्वाचन आयोग की ओर से वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है हमें इसका लाभ उठाना चाहिए। साथ ही ऋषभ गहलोत ने बताया कि ऑनलाइन एप जैसे वोटर पोर्टल सक्षम ऐप ई -विजल, बूथ एप इत्यादि के बारे में उपस्थित लोगों से चर्चा की तथा बताया कि आज हमें अपने मतदाता पंजीकरण के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है हम घर बैठे ही वोटर पोर्टल एप पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं तथा उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन करना हो या किसी दूसरे क्षेत्र में अपना नाम जुड़वाना हो यह हम घर बैठे ही ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न कर आसानी से यह कार्य कर सकते हैं।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d