मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव विकासखंड में लगातार हो रही लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद भी विकासखंड में रिश्वत का खेल बंद नहीं हो रहा है आज लोकायुक्त द्वारा पशु चिकित्सालय दातलावादी जुन्नारदेव में दबिश देकर पशु चिकित्सा अधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया। डॉक्टर डॉ योगेश कुमार सेमिल पिता चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय जुन्नारदेव आवेदक – सुरेश यदुवंशी पिता श्री दुलीराम यदुवंशी उम्र 39 वर्ष गौ सेवक निवासी ग्राम जमकुंडा तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा के द्वारा बताया गया कि पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा ₹25000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा लोकायुक्त में की गई थी लोकायुक्त द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आज मेरे द्वारा ₹20000 की राशि डॉ योगेश सोमिल को दी गई और लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथ दबोच लिया गया
ट्रैप राशि 20,000 रुपए घटनास्थल कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखंड दातलावादी जुन्नारदेव आवेदक मैत्री गौ सेवक होकर शासकीय योजना के तहत राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत गोवंशीय/भैंसवंशीय पशुओं की कृत्रिम गर्भाधान का काम वर्ष 2021-22 में किया गया जिसका प्रोत्साहन राशि 45000 रुपए प्राप्त हुई थी जिसमें से कमीशन के तौर पर पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल द्वारा ₹25000 रिश्वत की मांग की गई।
जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार सेमिल को कार्यालय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी दातलावादी विकासखंड जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा एवं 5 अन्य सदस्यों ने पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.