नेपानगर विधानसभा में बारिश नहीं होने से खराब हो रही है फसलें, सर्वे कराकर मुआवज़ा दिलाने के लिए सीएम को लिखा पत्र | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नेपानगर विधानसभा में बारिश नहीं होने से खराब हो रही है फसलें, सर्वे कराकर मुआवज़ा दिलाने के लिए सीएम को लिखा पत्र | New India Times

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा से नुकसान ग्रस्त फसलों के सर्वे करवाकर उचित मुआवजे एवं किसानों को सिंचाई सुविधा हेतु पूर्वानुसार समय पर विद्युत प्रदाय के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अवगत कराया है। पत्र में विधायक श्रीमती कास्डेकर ने कहा कि जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में बारिश और तेज धूप पड़ने से सोयाबीन और अन्य फसलें खराब हो रही है। लगातार किसान इस परेशानी से अवगत करा रहे हैं। बारिश नहीं होने से फसल बर्बादी की कगार पर है। इसलिए नेपानगर के सभी ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर धुलकोट क्षेत्र में सोयाबीन और अन्य फसलें खराब होने के कारण यहां सर्वे कराना जरूरी हो गया है। इसलिए सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा वितरित किया जाए।

किसानों को सिंचाई के लिए पहले की तरह मिले बिजली

नेपानगर विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को पहले की तरह सिंचाई सुविधा के लिए बिजली मिले। वर्तमान में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से परेशानी आ रही है। पत्र में विधायक ने कहा- नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में अल्प वर्षा से किसानों को मोटर पंप चलाकर खरीफ फसलों की सिंचाई करना पड़ रही है। निर्धारित समय अनुसार 24 घंटे में से 10 घंटे विद्युत प्रदाय का प्रावधान था। वर्तमान में उर्जा विभाग द्वारा नया विद्युल सप्लाई प्लान कृषि कार्यों के लिए लाया गया है। जिसमें मात्र सात घंटे बिजली दी जा रही है। इससे किसानों को परेशानी आ रही है। इसलिए किसानों की इस समस्या का निराकरण किया जाए।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d