अगर आरोप झूठ साबित हुआ तो खुद के लिए उसकी क्या सज़ा होगी, शरद पवार ने पूछा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल, रावेर लोकसभा सीट से एकनाथ खडसे होंगे NCP के प्रत्याशी | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

अगर आरोप झूठ साबित हुआ तो खुद के लिए उसकी क्या सज़ा होगी, शरद पवार ने पूछा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल, रावेर लोकसभा सीट से एकनाथ खडसे होंगे NCP के प्रत्याशी | New India Times

देश के प्रधानमंत्री भोपाल गए उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि NCP के सब लोग भ्रष्ट हैं, कईयों की जानकारी मेरे पास है। मैं मोदी जी को नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने गलत काम किया होगा तो उसके खिलाफ़ आप मुकदमे दर्ज करो जांच करो लेकिन यह सब झूठ साबित हुआ तो इसके लिए आप खुद को लेकर क्या सज़ा तय करोगे, ऐसा सवाल NCP सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा है। पवार जलगांव में आयोजित स्वाभिमान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सूखे की स्थिती को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा को अकालग्रस्तों के प्रति कोई प्रेम नहीं है। जानवरों के लिए चारा नहीं, किसानों को दूसरी बार बुआई करना पड़ी है, पीने के लिए टैंकर से पानी पहुंचाना पड़ रहा है, इसका मतलब देश की सत्ता गलत हाथों में है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। यवतमाल जिले में 20 दिनों मे 15 किसानों ने आत्महत्या की है। जलगांव जिले के गौरवशाली इतिहास के कई पन्ने पलटते हुए पवार ने उत्तर महाराष्ट्र की नामी हस्तियों को याद किया, कहा खानदेश को संघर्ष का इतिहास है, 1984-85 में मैंने जलगांव से नागपुर तक कपास के लिए पदयात्रा निकाली थी उसमें लाखों लोग एक साथ जुटे। किसान लाचार नहीं है वो सरकार से अपने पसीने का मोल चाहता है। जालना में हुए पुलिसिया कार्रवाई पर पवार ने कहा सत्ता का दुरुपयोग कर महिलाओं और बच्चों पर लाठियां भांजने वाली सरकार को मौका मिलने पर परास्त करेंगे। मंच पर एकनाथ खडसे, जितेंद्र आव्हाड, अनील देशमुख, रोहित पवार, रोहिणी खडसे, रविंद्र पाटील, संतोष चौधरी, गुलाबराव देवकर, सतीश पाटील, सुनील भुसारा समेत अन्य मान्यवर उपस्थित रहे।

एकनाथ खडसे होंगे लोकसभा के प्रत्याशी

अगर आरोप झूठ साबित हुआ तो खुद के लिए उसकी क्या सज़ा होगी, शरद पवार ने पूछा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल, रावेर लोकसभा सीट से एकनाथ खडसे होंगे NCP के प्रत्याशी | New India Times

NCP के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अपने भाषण में एकनाथ खडसे को लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत किया, इसके बाद यह अटकलें तेज़ हो गईं हैं कि रावेर लोकसभा सीट से NCP की ओर से एकनाथ खडसे प्रत्याशी हो सकते हैं। ज्ञात हो कि इस लोकसभा सीट से खडसे की बहू रक्षा खडसे भाजपा की वर्तमान सांसद हैं। NCP रावेर से एकनाथ खडसे को मैदान में उतारती है तो उनकी टक्कर में भाजपा के पास गिरीश महाजन के अलावा दूसरा कोई तगड़ा और करिश्माई उम्मीदवार नहीं है। जिले की दूसरी लोकसभा सीट है जलगांव यहां से भाजपा के उन्मेश पाटिल सांसद हैं।इस सीट पर विपक्ष की ओर से प्रत्याशी कौन होगा इसका सस्पेंस इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद साफ़ होगा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d