रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जागरुक मतदाता साथियों आज दिनांक 6 सितंबर दोपहर 11: 45 बजे प्रशासन एवं रोटरी क्लब अपना के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी यह रैली रोटरी क्लब अपना के द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर निकाली जाएगी
रैली के पूर्व उत्कृष्ट कन्या शाला में मतदान करने वाले लोगों की झांकी बनाई गई है।
जिसका ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी की जाएगी इस रैली में कन्या शाला की 11 वीं 12 वीं की छात्राएं अलग अलग तीन रंगों वाली टोपी पहन कर भाग लेगी।
रैली के साथ स्काउट बैण्ड रहेंगे रैली कन्या शाला से निकलकर साईं चौराहा पुरानी ब्लैक ऑफिस होते हुए आजाद चौक आजाद चौक से ही सीएम राइस स्कूल पर समापन होगा।
समापन पर रोटरी क्लब द्वारा छात्राओं को बिस्किट वितरण किए जाएंगे।
अतः उक्त कार्यक्रम में सभी को पधारे की विनती
अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी रोटरी क्लब अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा, सचिव माया शर्मा, उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, रोटरी क्लब के सदस्यों एवं प्रशासन द्वारा की गई है।