बंजारा समाज के लिए ऐतिहासिक दिन, विशेष वेशभूषा में मनाया भुजलिया का पर्व, एकता का दिया संदेश | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

बंजारा समाज के लिए ऐतिहासिक दिन, विशेष वेशभूषा में मनाया भुजलिया का पर्व, एकता का दिया संदेश | New India Times

कोयलाअंचल क्षेत्र के ग्राम बंजारा टांडा जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भुजलिया पर्व एवं विमुक्त दिवस सामाजिक रीति रिवाज पारंपरिक वेशभूषा में यह उत्सव धूमधाम से मनाया गया बंजारा समाज के लिए यह ऐतिहासिक दिन और देशवासियों के बीच देश प्रेम समर्पण एकता एवं भाईचारा का प्रतीक का पर्व है

अंग्रेज सरकार द्वारा 1871 में विमुक्त घुमंतू जातियां के 193 कबिलो पर जन्मजात आपराधिक कानून लगाया गया था अंग्रेजों द्वारा बिना पूछताछ बिना सबूत के विमुक्त घुमंतु जातियों के व्यक्तियों के ऊपर अपराधिक धारा लगाकर प्रताड़ित किया जाता था एवं जेल में डाल दिया जाता था अगर कहीं रुकना है तो थाना से परमिशन लेना पड़ता था लेकिन भारत की स्वतंत्रता के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा 31 अगस्त 1951 को विमुक्त घुमंतु जातियों के लिए एक कानून बनाकर अंग्रेजों द्वारा जो क्रीमी लेयर एक्ट बनाया गया था उसको हटाकर उक्त जातियों को मुक्त किया गया और घूमने फिर ने स्थाई निवास करने की आज़ादी दी गई तब से लेकर 31 अगस्त को सभी विमुक्त घुमंतू जातियां यह दिवस विमुक्त आजादी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उक्त कार्यक्रम में विमुक्त घुमंतू जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय देवी सिंह जी चौहान के प्रतिनिधि श्री हमल सिंह राठौड़ पिपरिया फतेहपुर छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह राठौड़ छिंदवाड़ा श्री दीपचंद राठौड़ नागपुर श्री छोटेलाल नायक तेलीबट टांडा श्री चैन सिंह राठौर श्री फकीरा राठौर श्री चुन्नीलाल राठौर कलीराम राठौर हरिप्रसाद बंजारा श्री चतरु राठौर जतन सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष युगल किशोर राठौड़ गोपाल राठौर बलराम चौहान हरि सिंह राठौड़ श्री राम प्रसाद राठौर श्री नन्नू राठौर प्रेम सिंघ,रामगिरी जी गोस्मी सिवनी कमल बंजारा एवं समाज के वरिष्ठ गणमन नागरिक उपस्थित रहे


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading