जिले में शांति और सद्भाव के साथ मनाया जायेगा मोहर्रम, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जिले में शांति और सद्भाव के साथ मनाया जायेगा मोहर्रम, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

मोहर्रम का पर्व चांद नज़र आने के बाद 20 जुलाई से प्रारंभ हो गया है, जो 29 जुलाई तक मनाया जायेगा। मोहर्रम की पहली तारीख से दस तारीख तक विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। जिले में मोहर्रम पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सभी सदस्यों से बारी-बारी से सुझाव लिये गये और सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय के उपरांत संबंधित अधिकारियों को तद्नुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुये समुचित व्यवस्थायें बनाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि त्यौहार में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जायेंगी। साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था, मार्गों को ठीक करने, मार्गों से अतिक्रमण हटाने, विद्युत के झूलते तारों को सही करने सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के माध्यम से कराई जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मोहर्रम पर्व आपसी समन्वय, शालीनता और शांति के साथ मनायें। त्यौहारों में धार्मिकता व सामाजिक समरसता के भाव के साथ ही आपसी भाईचारा और सौहार्द्र बनाये रखें। जिले की परंपरा के अनुरूप इस बार भी शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं भाईचारे के साथ सभी धर्मों का सम्मान करते हुए कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही आग्रह किया गया कि सोशल मीडिया पर सोच-समझ कर ही कोई टिप्पणी करें। किसी की भावनायें आहत नहीं हों, इसका पूरा खयाल रखें।
शांति समिति के सदस्यों ने भी पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अमन एवं शांति से आपसी भाईचारे की भावना के साथ आगामी पर्व मनाये जाने के लिये जिला एवं पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया। बैठक में एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रियंका पांडेय, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह व डीएसपी यातायात सहित प्रशासन, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

जिले में शांति और सद्भाव के साथ मनाया जायेगा मोहर्रम, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न | New India Times

मोहर्रम पर्व के दौरान कुरान ख्वानी और दावते खिचडा के लिए व्यवस्थाएं बैठक में अवगत कराया गया कि इस वर्ष भी मोहर्रम का त्यौहार चांद नजर आने के बाद 20 जुलाई से प्रारंभ हो गया है जो आगामी 29 जुलाई 2023 शनिवार तक मनाया जायेगा। तहसीलदार छिन्दवाडा, आयुक्त नगरपालिक निगम छिन्दवाडा, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली एवं कुण्डीपुरा को निर्देशित किया गया कि वह अपने स्तर पर बैठक आयोजित करते हुये सवारियों से संपर्क कर व्यवस्था बनायें। आयोजित कार्यक्रम के लिये 29 जुलाई को कार्यक्रम प्रारंभ से समाप्ति तक मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई जायेगी। मोहर्रम की पहली तारीख से दस तारीख तक अर्थात 29 जुलाई तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आजाद चौक, राज टाकीज के पास, बड़ा इमामवाड़ा, अली नगर, पुराना बैल बाजार, पूजा लाज के पास, मोती मस्जिद के पास गुलाबरा, काजी मोहल्ला, ऊंट खाना, छोटा इमामवाड़ा, सागरपेशा, नया कब्रस्तान के पास, यादव कालोनी, यासीन भाई के घर के पास और अन्य जगहों पर भी महिलाओं की कुरान ख्वानी (कुरान शरीफ का पाठ) तथा दरगाह भैयाजी सरकार के पास पुरूषों की कुरान ख्वानी प्रत्येक रात्रि 8 से लगभग 11 बजे तक चलेगी। मोहर्रम की एक तारीख से मोर्हरम की दस तारीख तक शहर के कई स्थानों पर खिचड़ा पकवान खिलाने की दावत का प्रबन्ध किया जाता है। विशेष तौर पर कर्बला चौक, ईद मिलादुन्नबी ग्राउण्ड आदि पर। मुसालमा का कार्यक्रम ईद मिलादुन्नबी ग्राउण्ड में होगा। इस स्थान पर पानी से फर्श की धुलाई की जाती है। यहां की साफ-सफाई व्यवस्था आयुक्त नगरपालिक निगम द्वारा की जायेगी साथ ही पुलिस बल की समुचित व्यवस्था भी रहेगी। शहीदी का प्रोग्राम 23 और 25 जुलाई को होने के बाद तकरीर कार्यक्रम 27 जुलाई को रात्रि 9 से 10 बजे तक स्थानीय कर्बला चौक पुराना बैल बाजार छिंदवाड़ा में आयोजित होगा।
सवारियों का भ्रमण एवं ताजिया जुलूस-मोहर्रम की सात तारीख अर्थात 26 जुलाई, मोहर्रम की आठ तारीख अर्थात 27 जुलाई को सवारी नाले हैदर केवल एक सवारी ईमामबाड़ा से उठकर शहर का भ्रमण करेगी और मोहर्रम की नौ तारीख अर्थात 28 जुलाई को रात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब बीस सवारियां अपने निश्चित स्थान से उठकर शहर का भ्रमण करेंगी। 29 जुलाई को लगभग दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक ताजिया जुलूस मार्ग आजाद चौक, बडा इमामवाड़ा मोती वार्ड, छोटी बाजार रामलीला मैदान से होते हुए एल.आई.बी. ऑफिस के सामने गणेश चौक वाली रोड, रामलीला मैदान के पीछे वाली गली चौरसिया मोहल्ला, रॉयल चौक से होते हुए करबला चौक से बड़ा तालाब तक जाएगा, जहां जुलूस और ताजिया का समापन होगा। इसी रात शहर के विभिन्न स्थानों से सभी ताजिए उठकर ईद मिलादुन्नवी ग्राउंड राज टाकीज के पास लाये जायेंगे और रात भर मेला रहेगा, जिसमें पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। सवारी में 10-15 लोग जाकर माथा टेककर वापिस आ सकेंगे । सवारी के रूट को रेग्युलेट किया जायेगा। सवारी का कार्यक्रम रात्रि 11 बजे तक समाप्त हो जायेगा। सवारियां रूट चार्ट के अनुसार ही निकाली जा सकेंगी। ताजिये विसर्जन में कर्बला चौक से बडा तालाब तक अत्यधिक भीड रहती है, इसलिये बडा तालाब कब्रिस्तान की दीवार के पास से बांस, बल्ली, टपरा आदि का अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। बडा तालाब के पास एक बडा पन्डाल, 50 कुर्सियों व हाईमास्ट का प्रबंध किये जाने हेतु संबधितो को निर्देशित किया गया। कर्बला चौक में पीने के पानी की व्यवस्था 4 टैंकरों द्वारा की जायेगी। ताजिये कर्बला चौक में रखे होने से दिन भर अत्यधिक भीड़ जमा रहती है, इसलिये मेला चौकसी हेतु 2 वॉच टावर लगाये जायेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading