जमीयत उलमा ए हिन्द लहरपुर ने मुल्क में अमन-चैन के लिए निकाला मार्च | New India Times

हाशिम अंसारी, सीतापुर ( यूपी ), NIT; ​

जमीयत उलमा ए हिन्द लहरपुर ने मुल्क में अमन-चैन के लिए निकाला मार्च | New India Times​जमीयत उलमा की तरफ से लहरपुर में शहर बाजार से मजाशाह ग्राउंड तक एक अमन मार्च का आयोजन जमीयत उलमा लहरपुर की ओर से किया गया, जिसमें अमन पसंद हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी वतनी भाई मौजूद रहे। मुल्क में अमन-चैन के लिए इस मार्च का आयोजन किया गया।​देश में अमन चैन व शांति और कौमी एकता कायम रखने के लिए जमीयत उलमा लहरपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व एक विशाल अमन मार्च का आयोजन शहर बाजार से मजाशाह चौराहे तक निकला गया।​जमीयत उलमा ए हिन्द लहरपुर ने मुल्क में अमन-चैन के लिए निकाला मार्च | New India Timesजिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों नागरिक बुजुर्गों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हजारों की तादात में देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर हर वर्ग व समुदाय के नागरिकों ने इस पैदल मार्च में भाग लेकर पूरे देश के बाशिंदों को अमन व एकता का संदेश देते नजर आए । अनंता: मार्च का समापन हजरत मजाशाह कलंदर की प्रसिद्ध मस्जिद के समीप स्थित विशाल प्रांगण में जनसभा के रूप में किया।​अमन मार्च के समापन के अवसर पर नगर की हिंदू मुस्लिम व सिख समुदाय के प्रसिद्ध प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों वीरेंद्र पुरी, प्रमोद वाजपेई एडवोकेट, कारी इरशाद, अरूण सिंह आचार्य, सरदार कुलवंत उर्फ कांते सिंह, हरीश रस्तोगी उर्फ गोलू भैया, समीर पुरी, राम लखन जायसवाल, मौलाना नसरुल्लाह कासमी, शोभित मिश्रा आदि ने संबोधित करते हुए नगर की कौमी एकता के प्राचीन बेमिसाल इतिहास पर प्रकाश डाला वा हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखने की पुरजोर अपील की कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मुईद अहमद ने कि वह सभी संप्रदाय के अागन्तुओ व अमन मार्च में प्रतिभाग लेने वालों के प्रति धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना एजाज अहमद नदवी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कारी इरशाद द्वारा तिरंगा गीत गाया जिसे वहां पर उपस्थित लोगों ने बेहद सराहा।​जमीयत उलमा ए हिन्द लहरपुर ने मुल्क में अमन-चैन के लिए निकाला मार्च | New India Timesइस अवसर पर मुफ्ति हिलाल, हाजी सिराज, हाजी जावेद, सलाउद्दीन गैरी, रियाज अहमद बब्लू, हिंदी सभा के अध्यक्ष संतोष कश्यप, हाफिज सरफुद्दीन पेश ईमाम मरकज मस्जिद लहरपुर, कारी कुमैल अहमद पेशइमाम ईदगाह लहरपुर, जेड० आर० रहमानी, मास्टर अब्दुल कादिर, हाफिज मोहम्मद वली, मोनिस खान, रफीक अहमद सहित नगर व क्षेत्र के हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading