पर्याटन स्थल खुमकाल, खमराताल में अनुभूति कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने सीखा वन, वन्य प्राणियों, पर्यावरण संरक्षण के गुण | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पर्याटन स्थल खुमकाल, खमराताल में अनुभूति कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने सीखा वन, वन्य प्राणियों, पर्यावरण संरक्षण के गुण | New India Times

वन परिक्षेत्र के खमराताल, खुमकाल पर्याटन स्थल में वन मंडलाधिकारी पश्चिम के मार्गदर्शन में अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल के 120 छात्र एवं छात्राएं माता मालनी देवी की मंदिर में तथा सरस्वती पूजन कर अनुभूति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अनुभूति प्रेरक मोहन साहू ने छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश ईको पर्याटन विकास बोर्ड भोपाल के अनुभूति कार्यक्रम उद्देश्य की विस्तृत जानकारी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को प्रशिक्षण अवसर पर प्रसिद्ध पर्याटन स्थल खमराताल मे भूतों का मेला ऐतिहासिक धार्मिक के महत्व को बताया मानव, पर्यावरण वन्यजीव एक-दूसरे के पूरक है ये हमे जीवन वायु प्रदान करते है प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ करते है वन्यजीव का जिक्र करते हुए बताया कि मानव, पर्यावरण और वन्यजीव एक-दूसरे के पूरक हैं। बदलते परिवेश में हमें वन्यजीवों के संरक्षण और जैव विविधता के लिए अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। सही नीति और बेहतर प्रयास से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक साथ कार्य संभव है। पर्यावरण की रक्षा के साथ लघु वन उपज से ग्रामीण को रोजगार के साधन से ही देश की तरक्की हो सकती है, वन्यजीव लोगों में वन्यजीवों के अधिकारों व अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूकता का विस्तार करके और जैव विविधता वन धन , जल संरक्षण, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हम सभी लोग मिलकर प्रयास करना चाहिए ।माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने मिशन लाईफ का संदेश का सभी लोग अनुसरण करें ।
कार्यक्रम मे शासकीय हाई स्कूल जंबा किराड़ी के छात्र एवं छात्राएँ ने गमछे की थैली बनना बताया शिक्षक और वन कर्मचारी प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों,घाँस,औषधीय पौधों की पहचान,जैव विविधता उनके उपयोग पालीथीन के उपयोग से हो रही हानि के बारे मे विस्तृत चर्चा की मानव जीव से अवगत करवाया,वनों के महत्व, पर्यावरण, जल संरक्षण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी, मार्क,वन्यप्राणी गणना के लिए बनाई गई ट्रांसेक्ट लाइन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।दोपहर भोजन के बाद वन रक्षक सोनिया विषेन ने स्कूली छात्र छात्राओं से जैव विविधता ,वन प्राणी,जल संरक्षण संबंधी प्रश्न उत्तर स्कूल के छात्र एवं छात्राएँ से पूछे निबंध प्रतियोगिता करवाई वनपरिक्षेत्र अधिकारी एच. एल. कोदर जुन्नारदेव ने टाईगर रिज़र्व में सफारी जिसमें बच्चों ने बायसन,सांभर, जंगली सुअर,चीतल,मोर आदि प्रधानमंत्री वन प्राणी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी शपथ ग्रहण कराकर एवं प्रतियोगिताओं के पुरुष्कार वितरित किये गए।कार्यक्रम में अरुणा परते जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती प्रेमवती पतेती जनपद सदस्य, शुकचंद धुवे जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच खुमकाल कविता धुर्वे, सरपंच जंबा किराड़ी शंकर लाल टेकाम,प्रीतम यदुवंशी उपसरपंच जम्मा किराड़ी शासकीय हाई स्कूल जम्मू किराड़ी के शिक्षक एवं शिक्षिका कुमारी वर्षा परते ,श्रीमती ममता, कमल डेहरिया, प्रदीप यदुवंशी ,राजेश शंकर बी .एल. परते शिक्षक ।जामई वनपरिक्षेत्र के वन बी.आर डोंगरे परिक्षेत्र सहायक बांका तवा, दिलीप सोनारे नवेगांव, नरेंद्र तिवारी बड़कुही, अमीन उद्दीन खिलजी जमाई, अशोक कुमार डेहरिया वनरक्षक प्रखर सोनी, एमडी नागवंशी, ज्योति देवांगन सुरेंद्र मरारफा, हिमांशु बाजपेयी, अंकित बारसिया, अनिल राठौर, संतोषी साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading