अशोका गार्डन पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 30 लाख कीमत के करीब 3 दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों को किया बरामद | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

अशोका गार्डन पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 30 लाख कीमत के करीब 3 दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों को किया बरामद | New India Times

अशोका गार्डन पुलिस द्वारा विगत दिनों भोपाल जिले में चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों को पकडकर लगभग 30 लाख रूपये कीमत के 37 दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।

थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरियों के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर व्ही डी पोर्टल के माध्यम से लगातार वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान 2 व्यक्ति पुलिस चेकिंग देखकर गाडी पलटाकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया।

व्ही डी पोर्टल के माध्यम से उक्त वाहन की चेकिंग की गई तो उक्त वाहन थाना अशोका गार्डन से पूर्व  में चोरी होना पाया गया. इसके बाद दोनों व्यक्तियों से नाम पता पुछा तो अपना नाम  अमित राठौर उर्फ अंतिम  नि. ग्राम साईआर्या कालोनी जिला हरदा  एवं धर्मेन्द्र सिंह नि. म.न. 1232 खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया भोपाल का होना बताया जिनसे मोटर साईकिल के संबध मे कागजात मांगे गये जिन्होंने नहीं होना बताया जिसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियो से गहनता से पुछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों ने उक्त मोटर साईकिल को थाना अशोका गार्डन से चोरी करना बताया।

  पुछताछ के दौरान  दोनों ने करीब 10 गाडिया थाना अशोका गार्डन से चोरी करना कबुल किया। आरोपी अमित राठौर उर्फ अंतिम  एवं धर्मेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपीयों का 4 दिवस का पुलिस रिमान्ड लिया गया। पुलिस रिमान्ड के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा भोपाल जिले के  थाना अशोका गार्डन, थाना बजरिया, थाना मंगलवारा, थाना हनुमानगंज, थाना गोविन्दपुरा, थाना कोहेफिजा, थाना टीटी नगर, थाना एमपी नगर क्षेत्र एवं इदौर जिले से चोरी किये गये करीब 37  दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया की हमने दीपक रघुवंशी नि. ग्राम खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा एवं किशन सेन नि. ग्राम  खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा तथा  दिनेश  चौरिया नि.ग्राम अमरपुरा थाना सिद्दीकगंज जिला सिहोर को करीब 20 दो पहिया वाहन बेचने के लिये दिये थे  पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपी अमित एवं धर्मेन्द्र ने  दीपक , किशन, दिनेश चौरसिया के पास रखी चोरी की 20 दो पहिया वाहनो को जप्त कराया गया आरोपी अमित उर्फ अंतिम एवं धर्मेन्द्र से कुल 17 दो पहिया वाहनो को जप्त किया गया है अभी तक भोपाल जिले एवं इंदौर जिले के 37 दो पहिया वाहन जप्त किये जा चुके है  तथा अन्य दुपहिया वाहनों के संबंध में भी महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुये है, जिसकी सूचना के आधार पर अन्य वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी है।                                                          
आरोपियों का विवरण

1 अमित राठौर उर्फ अंतिम पिता गौरीशंकर राठौर उम्र 36 साल नि. ग्राम साईआर्या कालोनी जिला हरदा जो कक्षा 9 तक पढा है एवं ड्रायवरी का काम करता है तथा पाँच साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है। (अविवाहित)

  1. धर्मेन्द्र सिंह पिता कैलाश सिंह उम्र 36 साल नि. म.न. 1232 खुशीपुरा हनुमान मंदिर के पास चांदबढ थाना बजरिया भोपाल जो कक्षा 5 वी तक पढा है एवं इन्दौर वाणगंगा मं 2020 तक ढाबा पर काम करता था अभी मजदूरी का काम करता है ।  तथा 2 साल से अपने परिवार से अलग रह रहा है।(अविवाहित)
  2. दीपक रघुवंशी पिता गजराज सिंह रघुवंशी उम्र 20 साल नि. ग्राम खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा जो कक्षा 9 वी तक पढा है एवं जेसीबी मशीन चलाने का काम करता है ।  तथा  परिवार के साथ रहता है। (अविवाहित)
  3. किशन सेन पिता गोविंद सेन उम्र 20 साल नि. ग्राम  खिरिया जागीर थाना हैदरगढ जिला विदिशा जो कक्षा 8 वी तक पढा है एवं मजदूरी का काम करता है  तथा  परिवार के साथ रहता है। (अविवाहित)
  4. दिनेश पिता चौरिया पिता रामचरन चौरसिया उम्र 20 साल ग्राम अमरपुरा थाना सुद्दीगंज जिला सिहोर जो कक्षा 10 वीं तक पढा है एवं बेलदारी का काम करता है  तथा  परिवार के साथ रहता है। (अविवाहित)

गिरोह का पर्दाफाश कर दो पहिया वाहन की बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव,  सउनि0 सुन्दर सरयाम, प्रआर. 690 सलमान, प्रआर.847 कृष्ण गोपाल, आर. यासिर खान आर. मुकेश मीणा का सराहनीय योगदान रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading