मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नगरी निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत संपन्न हुए नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव के चुनाव परिणाम में 18 वार्डों के 64 उम्मीदवारों का फैसला होना था जिसमें आज मतगणना के बाद 11 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई जबकि 6 पर कांग्रेस के एक निर्दलीय ने जीतकर इतिहास रच दिया. सुबह 9:00 बजे से ही मतगणना प्रारंभ हो गई थी. पुलिस की मुस्तैदी के चलते शांतिपूर्ण मतगणना हुई जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों का रिजल्ट सामने जिसमें वार्ड क्रमांक
1 लता तांडेकर भाजपा
2 कांता हरि साहू भाजपा
3 रमेश सालोडे भाजपा
4 सीमा चौरसिया भाजपा
5 शरद कुरोलिया भाजपा
6 सावित्री दुर्गे कॉन्ग्रेस
7 गीता बाई कांग्रेस
8 प्रमोद बंदेवार निर्दलीय उम्मीदवार
9 अमित यादव भाजपा
10 अरुणेश जयसवाल कांग्रेस
11 संजय जैन भाजपा
12 राजेंद्र सूर्यवंशी भाजपा
13 प्रमिला पाल भाजपा
14 प्रेम शाह भलावी कांग्रेस
15 सुमन यादव कांग्रेस
16 उर्मिला नागवंशी कांग्रेसी
17 लक्ष्मीबाई विवेक चंद्रवंशी भाजपा
18 सोनिया कुमरे भाजपा विजय हुए हैं।
इस प्रकार 11 भाजपा, एक निर्दलीय और 6 कांग्रेसी प्रत्याशी विजयी हुए हैं. यहाँ चार पार्टियां चुनावी मैदान में थी कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, गोंडवाना जिनमें दो पार्टियों के खाते नहीं खुल पाए।
शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतगणना कराने में एसडीएम एमआर धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, एसडीओपी के के अवस्थी, थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, थाना प्रभारी तामिया तेलगाम सहित भारी पुलिस बल की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतगणना प्रतिक्रिया संपन्न हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विजयी हुए प्रत्याशियों ने धूमधाम से जश्न मनाया।