अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हास्य फुहारों के साथ देशभक्ति चिंतन की कविताओं में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हास्य फुहारों के साथ देशभक्ति चिंतन की कविताओं में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता | New India Times

वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पन्द्रह वी वर्षगांठ पर चल रहे आठ दिवसीय धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन व भव्य मेले का समापन 24 अप्रैल को रात्रि अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन से हुआ जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने अपनी रचनाओं से चिंतन देशभक्ति हास्य व्यंग श्रृंगार गीत ग़ज़ल में हजारों श्रोताओं को बांधे रखा। आयोजन समिति के सदस्यों व मुख्य संरक्षक श्रीराम दास जी टाट वाले बाबा एवं महंत मुकेश दास महाराज के संरक्षण में संपन्न उक्त कवि सम्मेलन में कवियों का स्वागत मुख्य मार्ग दर्शक लोकप्रिय समाजसेवी श्री सुरेश चन्द पूरणमल जैन पप्पू भैया ने व राजेश जैन रिंकू भैया ने पुष्पहार कवियों का स्वागत किया।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हास्य फुहारों के साथ देशभक्ति चिंतन की कविताओं में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता | New India Times

जबलपुर की कवयित्री मणिका दुबे की शारदे वंदना से प्रारंभ कवि सम्मेलन देर रात्रि तक अविराम जारी रहा  लाफ्टर विनर व संचालक सुरेश अलबेला की हास्य श्रणिका व त्वरित टिप्पणी चिंतन की कविता से समापन हुआ। श्री अलबेला ने सैनिक की व्यथा इन शब्दों में बयां की। उसका कद हिमालय से भी बड़ा होता है। देश हित सैनिक धुप जाड़े में भी सीमा पर खड़ा होता है। राम की रचना से चर्चित युवा कवि अमन अक्षर ने मुक्त गीतों से श्रोताओं पर अपना प्रभाव जमाया।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हास्य फुहारों के साथ देशभक्ति चिंतन की कविताओं में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता | New India Times

हास्य के जादुगर जानी बैरागी ने अपने चुटीले अंदाज में खूब हंसाया तों आचार संहिता की रचना से संस्कार की बात कही। मणिका दुबे ने कहा चन्द लम्हे मेरे हर पहर आपका एक कोना मेरा और घर आपका ‌याद दिल से करोगे तो आ जाऊंगी मैं तो मेहमान हूं ये शहर आपका तों युवा वर्ग की अच्छी दाद बटोरी। ज़िले के लोकप्रिय राष्टीय कवि निसार पठान रम्भापुर ने अपने सबरस अंदाज में त्वरित टिप्पणी से जहां श्रोताओं पर छाप छोड़ी तों चिंतन की कविता ये सनातनी संस्कृति गौरव है। ये पुरखों की अमिट निशानी है। भारत भूमि हमारी इसकी अजीब कहानी है। हम वंदेमातरम् गाते हैं ‌जनगण मन कह जन जन को गले लगाते है‌। हम शांतिदूत हम कान्ति वीर हम शौर्य स्वाभिमानी है। पंक्तियों पर काव्य रसिकों ने पुष्पमाला से सम्मान किया।

लाफ्टर हास्य व्यंग के प्रसिद्ध कवि कांकरोली से आएं सुनील व्यास ने हंसी की फुलझड़ियो सहित बचपन की आप बीती मार्मिक कविता सुनाई आपने जब कहा दुःख में से सुख के पल निकालना ओर हर पल को जीना मां ने सिखाया है। बीस रूपए की फटी बनियान पहन करोड़ों की इज्जत कमाना पिता ने सिखाया है। पर श्रोताओं ने करतल ध्वनि से रिश्तों की मार्मिकता का सम्मान किया।

नगर के युवा कवि विनम्र गादिया ने युवा को जागृत करने का आव्हान गीत सुनाया। प्रारंभिक संचालन पत्रकार मनीष गिरधाणी ने किया आभार रिंकू भैया ने माना।

विराट कवि सम्मेलन में  पीपलखूटा हनुमंत श्री दयाराम दास महाराज  अतिथि समाजसेवी उद्योग पति बृजेन्द्र चुन्नु शर्मा शैलेष दुबे उद्योग पति विनोद बाफना जयंत सिंघल डाक्टर बसंत सिंह खतेडिया आदि उपस्थित रहे।

कवि सम्मेलन सुननें अगराल रम्भापुर थांदला पिटोल कुंदनपुर रानापुर झाबुआ दाहोद गुजरात कुशलगढ़ सज्जनगढ़ बांसवाड़ा राजस्थान के काव्य रसिकों का सैलाब उमड़ा।

आयोजन समिति से जुड़े आनंदी लाल पडियार हरिराम गिरधाणी दिनेश बैरागी देवेंद्र जैन, मनोहर ठाकुर, एवं समस्त वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति का सहयोग सराहनीय रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading