थाना निशातपुरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना निशातपुरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार | New India Times

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एवं अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये दिशा निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री सुन्दर सिंह कनेश तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन-4 श्री मलकीत सिंह व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में निशातपुरा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपये क़ीमती 1 दर्जन दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

दिनांक- 8/4/24  को थाना निशातपुरा क्षेत्रांतर्गत व्ही मार्ट के सामने की पार्किंग से मोटर साईकल स्पेलंडर क्रमांक MP 04 QC 44881 चोरी होने पर फरियादी संजय शर्मा निवासी- संजीव नगर कालोनी भोपाल की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा भोपाल मे अप.क्र- 367/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध पंजीबद्ध होने पर थाना प्रभारी निशातपुरा रूपेश दुबे के नेतृत्व में सूचीबद्ध स्टाफ की टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल को कवर करते सीसीटीवी केमरे की फुटेज प्राप्त की गई, प्राप्त फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी के भागने के रूट पर तलाश की गई।

इस दौरान लगभग 50 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखकर पहचान स्थापित की गई। दिनांक- 16/4/24 को उक्त आरोपी को थाना निशातपुरा क्षेत्र स्थित शांती आपर्टमेंट के पीछे निर्माणाधीन कालोनी के मैदान पर चोरी की मोटर साइकल के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की गई। आरोपी के कब्जे से मिली मोटर साइकल की तस्दीक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बनाये ई रक्षक एप की मदद से तस्दीक की गई तो थाना निशातपुरा भोपाल के अप.क्र- 386/24 धारा 379 भादवि का चोरी गई मोटर साइकल होना पाई गई, आरोपी की तलाशी में एक अवैध छुरी भी मिली जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया तथा थाने के लाकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने भोपाल शहर तथा बेगमगंज रायसेन में 13 वाहन चोरी की घटना करना कबूल किया। जिसमें से दो वाहन बेगमगंज निवासी नरेन्द्र लोधी को बेचना बताया है। आरोपी की निशादेही पर अब तक कुल 12 दो पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपी की माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर बेगमगंज रायसेन से 3 और दो पहिया वाहन जप्त किया जाना है। आरोपी से पूछताछ जारी है। जिससे कई और चोरी के वाहन मिलने की संभावना है।

आरोपी का नाम पता:- रहीस यादव पिता मातादिन यादव उम्र- 32 साल निवासी- ग्राम सतलौन तहसील  जिला दतिया थाना बसई । हाल- रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 1 के शेड में भोपाल।

तरीका वारदात:- आरोपी आम रोड पर, चौराहे, दुकानों की पार्किंग के सामने खड़े दो पहिया वाहन में चाबी लगाकर चोरी करता है, जिन वाहन को लांक  घिस कर पुराने हो जाते हैं, जो आसानी से खुल जाते हैं उन्हें चोरी कर ले जाता है, जब तक पेट्रोल रहता था तब तक वाहन को चलाता था, पेट्रोल खत्म होने वाला होता तो आरोपी वाहन को न्यू जैल रोड तथा अन्य स्थान पर छोड कर चला जाता था। कुछ गाड़ियां अपने मिलने वाले नरेन्द्र को भी सस्ते दाम में बेची है।

आरोपी की पृष्ठ भूमि:- आरोपी रहीस यादव मूलतः दतिया का निवासी है, जो कई सालों से अपने गांव को छोड़कर रह रहा है, पहले झांसी में कई सालों तक रहा है, विगत 2 वर्ष से भोपाल में आकर रहा है और बेलदारी का काम करता है। आरोपी भोपाल में रेल्वे स्टेशन पर शेड के नीचे और फुटपाथ पर रहता है। आरोपी की पिता भी लगभग 8 साल से घर छोड़कर चले गये हैं, गांव पर माँ अकेली रहती है। आरोपी कई सालों से खाना बदोश जिंदगी जी रहा है। बदमाश गाड़ी चलाने के शोक को पूरा करने के लिये पहले गाड़ी चुराता था और पेट्रोल खत्म होने पर यहाँ वहाँ छोड देता था, लेकिन कुछ समय से साथ में काम करने वाले नरेन्द्र लोधी निवासी बेगमगंज रायसेन को चोरी की वाहन सस्ते दाम में बेचने का कार्य किया है।

आपराधिक रिकार्ड:- रहीस यादव पिता मातादिन यादव उम्र- 32 साल निवासी- ग्राम सतलौन तहसील  जिला दतिया थाना बसई। हाल- रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नबंर 1 के शेड में भोपाल।

क्र अप.क्र धारा थाना रिमार्क
1 276/23 379 IPC निशातपुरा विवेचना धीन
2 367/24 379 IPC निशातपुरा भोपाल विवेचना धीन
3 386/24 379 IPC निशातपुरा विवेचना धीन
4 384/24 379 IPC निशातपुरा विवेचना धीन
5 397/24 379 IPC निशातपुरा विवेचना धीन
6 138/24 379 IPC गौतम नगर विवेचना धीन
7 591/23 379 IPC गौतम नगर विवेचना धीन
8 1/2024 41(1-4) जाफौ 379 भादवि निशातपुरा विवेचनाधीन

बरामद वाहन का विवरण:- क्र वाहन का प्रकार वाहन क्र इंजन नबं चेंचिस नबंर अप.क्र- धारा थाना

1 मोसा होण्डा सीडी डान MP04 MJ 2472 05E27E01706 05E27F02045 276/23 379 IPC निशातपुरा
2 मोसा- स्पेलंडर MP04 QC 4481 HA10ERGHB82474 MBLHA10CGGHB22245 367/24 379 IPC निशातपुरा भोपाल
3 मोसा.स्पेलंडर MP04 QB 6533 HA11EJF4M09938 MBLHA11ATF4M09852 386/24 379 IPC निशातपुरा
4 मो.सा.बजाज पल्सर MP39 ZD 9086 JEXCPL96333 MD2B72BXPCL23910 384/24 379 निशातपुरा
5 मोसा TVS  स्टार सिटी रंग ग्रे कलर MP04 MD 6483 AF5A61150529 MD625KF5361A40726 397/24 379 निशातपुरा
6 मो.सा. स्पलेंडर MP04 Qj 7131 HA10AGHHJ43242 MBLHAR074HHJ38896 138/24 379 गौतम नगर
7 मोटर साईकल सुपर स्पेलंडर MP04 QL 9953 JA06EHJ9B07876 MBLJAR169J9B05256 591/23 379 गौतम नगर
8 सीडी डान रंग काला  नीले पटेटे वाली MP15 MA 0457 05J29E20754 05J29F11866 – – —
9 टी व्ही एस स्टार सिटी रंग काला सिल्वर पट्टे MP04 MP 8473 0F1L81179960 MD625NF1383N78216 – – –
10 स्पेलंडर रंग काला ग्रे पट्टे बिना नबंर MA11EBLHH13431 MBLHAW1138814448 – – –
11 हीरो होण्डा स्पेलंडर MP09 JT 7164 इंजन नबंर 01M720C04985
12 स्कूटर होडां डिओ रंग काला ओरंज पट्टे MP05 MR 7521 JF39E72032894 ME4JF39DEH7025452 397/21 379 IPC तलैयाउक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्र

भारी निशातपुरा रूपेश दुबे, उनि एम डी अहिरवार, उनि नरेन्द्र सिंह, सउनि सतेन्द्र चौबे, सउनि हरिनारायण, प्र.आर. अभिषेक सिंह (डीसीपी-जोन-4) आर. विनिश यादव, आर. जितेन्द्र सिंकरवार, आर. मोहित राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading