नदी के किनारों पर बसे गांवों की सुरक्षा दीवारें फेल, 18 गांवों में बाढ़ का संकट | New India Times

नरेंद्र इंगले, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

नदी के किनारों पर बसे गांवों की सुरक्षा दीवारें फेल, 18 गांवों में बाढ़ का संकट | New India Times

मौसम विभाग ने उत्तर महाराष्ट्र मे पांच दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी देने के बाद पहले ही दिन जलगांव जिले के जामनेर तहसील के ओझर, हिंगने, तलेगांव, शेलगांव, समारोद, टाकली, नागनचौकी, तोंडापुर, मोयगांव, भागदरा, आमखेड़ा, फत्तेपुर, वाड़ीकिला समेत अन्य गांवों मे मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान किया है. कांग नदी में आई बाढ़ के कारण इलाके का संपर्क टूट चुका था जो बाद में स्थापित हुआ.

नदी के किनारों पर बसे गांवों की सुरक्षा दीवारें फेल, 18 गांवों में बाढ़ का संकट | New India Times

ओझर में जो टिन से बने घर हैं उनके ऊपर के टिन कागज की तरह हवा में उड़ गए और गरीबों को सड़क पर आना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब बारिश शुरू हुई उसके बाद केवल 3 से 4 मिनट तक के लिए इतना भयानक चक्रावाती तूफान आया की देखते ही देखते घरों के ऊपर के टिन 100 मीटर तक कागज की तरह हवा में उड़ते हुए हमने देखे. जैसे ही तूफान थमा तो किसी के भी घर पर की छत बची नहीं थी. इस दौरान 2/3 लोग घायल हो गए. पूरी बिजली व्यवस्था चरमरा गई है.

नदी के किनारों पर बसे गांवों की सुरक्षा दीवारें फेल, 18 गांवों में बाढ़ का संकट | New India Times

तूफान के कारण गांव के आसपास के खेतों में खड़ी फसलों का बहुत नुकसान हुआ है जिसमें केला बागीचे और मकई की फसल चौपट हो चुकी है. प्रशासन अपनी ओर से पंचनामे करने मे जुटा है. बाढ़ और नुकसान का मुआयना करने के लिए भाजपा और NCP के ब्लॉक स्तरीय नेताओं ने अपने नेताओं के आदेश से दौरों का आयोजन किया. अजंता पहाडियों पर बारिश का जोर बराबर था जिसके चलते वाघुर और कांग नदियां पूरी क्षमता से बह रही हैं. इन्हीं के संगम पर बने 12 TMC के वाघुर डैम में 85 फीसदी तक का जल भंडारण हो चुका है. तोंडापुर डैम ओवरफ्लो हो चुका है. अभिभावक मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा है कि 18 गांवों में 180 घर प्रभावित हुए हैं, पंचनामे किए जा रहे हैं, पीड़ितों को जल्द ही मदत की जाएगी. इन सब के बीच एक बात काफी दिलचस्प नजर आई कि नदी किनारे जितने भी गांवों को बाढ़ या उसके कटान से बचाने के लिए सरकारी खजाने से करोड़ों रुपया खर्च कर जो सुरक्षा दीवारें बनवाई गई थी उनका इस आपदा की रोकथाम के लिए कोई उपयोग नहीं हुआ, मतलब साफ है कि इन दीवारों के निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार ने नेताओं के उन कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति को संरक्षित किया जो निर्माण क्षेत्र में ठेकेदार बने हैं.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading