राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य युवा मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य युवा मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन | New India Times

उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों के क्रम में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य युवा मंच का आयोजन ब्लॉक ईसानगर के खमरिया स्थित बीबीएलसी इंटर कॉलेज और लाखुन में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में क्रमशः 12 फरवरी 2021 और 13 फरवरी 2021 को किया गया। इस दौरान स्कूल के युवा छात्रों द्वारा बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया गया। इस दौरान यहां के प्रिंसिपल प्रधानाचार्य जी द्वारा पूरा सहयोग दिया गया। बीबीएलसी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ फ़ीता काटकर किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ0 बी0के0 स्नेही ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 10 से 19 साल के किशोर किशोरियों में होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक परिवर्तनों को देखने के लिए और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ उचित मार्गदर्शन और स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह के लिए इस राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य युवा मंच का आयोजन प्रत्येक ब्लॉक में राजकीय इंटर कॉलेजों में किया जा रहा है।इसका मुख्य उद्देश 10 से 19 साल के युवा बच्चों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, किशोरियों में होने वाली माहवारी एवं स्वच्छता संबंधी ज्ञान, मानसिक परिवर्तन, नशा वृद्धि को रोकने और नशा एवं अन्य व्यवसनों से दूर रहने पर अमल करने के बारे में बताया गया। इस युवा अवस्था में बच्चे गलत व्यवसयनों, आदतों के चक्कर में फँस कर अपना जीवन तबाह या नष्ट कर लेते हैं। इन्हीं सब को रोकने के लिए युवाओं के शारीरिक परिवर्तन, मानसिक परिवर्तन और सामाजिक परिवर्तन के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य को सुदृढ बनाने के लिए इन युवा मंच का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आर.बी.एस.के. टीमों के चिकित्सकों द्वारा किया गया और उनको उचित पोषण संबंधी सलाह दी गई। जिसमें उन्हें प्रत्येक दिन पौष्टिक आहार लेने, विटामिन, मिनिरल्स के साथ-साथ हरी सब्जियों के उपयोग को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया साथ ही उनको गुटखा, पान, तम्बाकू, शराब आदि व्यवसनों से दूर रहने को बताया गया और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने और 6 माह में कीड़े की दवा एल्बेंडाजोल खाने और साप्ताहिक रूप से आयरन की गोलियों का सेवन करने के बारे में बताया गया ताकि भारत देश से एनीमिया यानी खून की कमी की बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। इन कार्यक्रमों में दोनों ही स्कूलो में खेल प्रतियोगिताएं, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता के साथ-साथ भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किशोर-किशोरियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आर बी एस के टीमों के चिकित्सक डॉ संदीप गुप्ता, डॉ प्रीति वर्मा, डॉ पंकज कुमार भार्गव, मीरा मिश्रा, अर्श काउंसलर श्रीमती आराधना श्रीवास्तव, विजय कुमार योगाचार्य के साथ-साथ ए एन एम, आशाओं और आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों और स्थानीय शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों और प्रधानाचार्य डॉ0 संजीव मिश्रा जी और लाखुन के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 देवेंद्र कुमार निगम आदि ने पूरा सहयोग दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading