व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख, कहा नफरत की खेती हो बन्द | New India Times

अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख, कहा नफरत की खेती हो बन्द | New India Times

संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर दिल्ली में साम्प्रदायिक हिंसा के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस प्रकार के जघन्य अपराध पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कहते हुए केन्द्र सरकार से लोगों के तबाह हो चूके व्यापार को पुनर्जिवन देने के लिए उचित मुआवज़ा देने की मांग की ताकि दंगे की भेंट चढ़े कारोबारियों को अपना व्यवसाय पुनाः शुरु करने के लिए दर दर भटकना ना पड़े।सिविल लाईन्स कार्यालय पर जुटे व्यापारीयों की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सैय्यद मो० अस्करी ने की। उन्होंने कि कहा देश में इस वक्त हालात बहुत बुरे चल रहे हैं लेकिन हमें एक जुट होकर देश में फैले नफरत के बवण्डर को मुहब्बत के पैग़ाम से खत्म करना होगा। दंगा करने वालों का कोई मज़हब और जात नहीं होता, इनको उकसा कर राजनितिक रोटी सेंकने वाले अपने फायदे और वोट की राजनीत के लिए शंतरंजी चाल चलने में मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं जिनका मक़सद सिर्फ अमन में खलल पैदा करना होता है। मनोज वर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए दंगाईयों के साथ सख्त क़दम उठाने और दिल्ली के साथ अन्य प्रदेश व शहरों में सतर्कता बढ़ाए जाने के साथ अपना सब कुछ गवां चुके लोगों के पुनर्वास के लिए उचित क़दम उठाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा और एआईएमआईएम नेता वारिस पठान पर देशद्रोह का मुक़दमा क़ायम कर जेल भेजा जाए जिसकी ज़हरीली वाणी के कारण यह दंगा हुआ। विवेक सिंह ने कहा हम सब देश में अमन चाहते हैं और कुछ विकृत मांसिक्ता के लोग हमारे देश की साझा संस्कृतिक विरासत को तहस नहस करना चाहते हैं लेकिन मुठ्ठी भर ऐसे लोगों के मंसूबों को हम कामयाब नहीं होने देंगे। विनोद हाण्डा ने लोगों से संयम बरतने और भड़काऊ बयान व भड़काऊ वीडियो व फोटो को एक दूसरे को आदान प्रदान न करने की बात कहते हुए व्यापारियों की सुरक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि दंगे फसाद में अगर सबसे ज़्यादा किसी का नुक़सान होता है तो वह व्यापारी वर्ग ही होता है। ऐसे माहौल को शान्त करने और आपसी भाईचारा क़ायम करने में भी व्यापारी सब से आगे रहता है। बैठक के अन्त में व्यापिरियों ने दंगे में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धान्जलि अर्पित की।बैठक में सैय्यद मो० अस्करी, मनोज वर्मा, विनोद हाण्डा, इसरार हुसैन, विवेक सिंह, नजम हसन, राजेश कुमार, मो०वसीम, नितिन चौरसिया, ज़ैनूल हसन, राजू कनौजिया, रामराज, गांगुली वर्मा, मुस्तफा हुसैन, सोनू, रेनू, राम बाबू जयसवाल, नितिन मिश्रा, शेख तौक़ीर अहमद, मो०हामिद आदि उपस्थित थे।

व्यापारीयों ने बैठक कर दिल्ली की घटना पर जताया दुख, कहा नफरत की खेती हो बन्द | New India Times

भारत अपने अतीत के वजूद की बहाली के प्रति कदम दर कदम बढ़ने की सोच को अंजाम दे रहा है तो जिन्होंने भारतीयता को तार तार किया वह तबका बेचैनी में अपनी पुश्तैनी हरक़त में आ रहा है और ऐसा करना लाजिमी भी है: वरिष्ठ पत्रकार डॉ मदन यादव।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading