धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: निरभ्र निर्भय फाउंडेशन ने किया स्वास्थ शिविर का आयोजन | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस: निरभ्र निर्भय फाउंडेशन ने किया स्वास्थ शिविर का आयोजन | New India Times

आज 26 जनवरी को पूरा भारत अपने लोकतांत्रिक गणतंत्र की 71 वीं सालगिरह मना रहा है। जनता के भरोसेमंद मीडिया की खबरों के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। वहीं जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू ने जम्मू में तिरंगा फहराया और जनता को संबोधीत करते कहा कि “बीता साल जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आया, अस्थायी प्रावधानों के निरस्तीकरण ने जम्मू कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच वित्तीय और कानूनी बाधाओं को दूर कर दिया है इससे वास्तविक अर्थों में जम्मू कश्मीर को देश के साथ एकजुट किया है। 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को रद्द करने के बाद घाटी में जो कुछ भी हुआ उसे कवर करने वाली इंटरनेशनल मीडिया को मुर्मू के इस भाषण से बहुत कुछ समझना चाहिए।

उन्नीस-बीस मीडिया को अपने चैनलों पर बस भाषण दिखाना चाहिए न कि समीक्षा करनी चाहिए। वैसे प्रेस की आजादी के इंडेक्स में भारत सबसे निचले पायदान पर होने के दर्पण वाली रिपोर्ट के बाद भी समीक्षा करने के अधिकार को हमारी मीडिया ने कब का भुला दिया है। आज ही के दिन विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत को हमारे संविधान ने अपना अधिकार बहाल किया था। इसी मौके पर CAA, NRC को लेकर विश्वगुरु और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे भारत के बाहर विदेशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं! देशभर में संविधान बचाओ के नारों के साथ हर दिन सड़कों पर बन रहे नए शाहीन बाग में क्रांति के शोले उबल रहे हैं। यह भी हमारे लोकतंत्र की एक सुंदरता है।

जामनेर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा कार्यालयों में झंडारोहण किया गया। तहसील कार्यालय में तहसीलदार अरूण शेवाले ने तिरंगा फहराया। स्कूलों के छात्रों ने प्रभात फेरियों का आयोजन किया। गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर भुसावल की निरभ्र निर्भय फाउंडेशन जो कि LGBTQ के लिए काम करने वाली NGO है उसने आध्यत्मिक समारोह में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। जहां 178 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा की गई। फाउंडेशन की अध्यक्षा के मार्गदर्शन में सचिव कल्पेश महाजन ने रक्त चिकित्सा कैम्प आयोजित किया। किनगांव स्वास्थ्य केंद्र की प्रमुख तथा निरभ्र निर्भय की अध्यक्षा डॉ मनीषा महाजन ने अपने दफ्तर पहुंचकर तरंगा फहराया जिसके बाद साक्षात्कार में कहा कि स्वस्थ भारत बेहतर भारत यह हर एक नागरिक की अपनी जिम्मेदारी होनी चाहिए। आध्यत्म के साथ स्वास्थ को जोड़ने से लोगों में सेहत को लेकर जागरूकता अधिक बढ़ेगी। जलगांव में भी सभी जगह गणतंत्र दिवस की धूमधाम से मनाई गयी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading