ग्वालियर में घर की राह भटके 5 साल के मासूम बच्चे को डायल-100 पुलिस ने परिजनों से मिलवाया | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर में घर की राह भटके 5 साल के मासूम बच्चे को डायल-100 पुलिस ने परिजनों से मिलवाया | New India Times

13 जनवरी 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला ग्वालियर के थाना ग्वालियर क्षेत्र में शासकीय अस्पताल हाजीरा के पास एक 5 साल का बच्चा मिला है जो अपने घर का रास्ता भटक गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना ग्वालियर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को साथ लेकर आस पास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश करने लगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार 5 वर्षीय आर्यन पिता दिनेश वाल्मीक निवासी राजा की मंडी हजीरा अपने घर के बाहर खेलते हुये घर से 3 किलो मीटर दूर रास्ता भटक कर शासकीय अस्पताल हाजीरा के पास पहुँच गया था। सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक गावीन्द्र सिंह तोमर, आरक्षक राम निवास तथा पायलट सोनू यादव द्वारा बच्चे को साथ लेकर डायल 100 एफ़आरवी से आस पास के क्षेत्र मे परिजनों की तलाश की गयी। जानकारी मिलने पर बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण 5 वर्षीय बालक आर्यन सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पाया।

By nit